खनियाधाना में देवी अहिल्याबाई होल्कर का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
लोकमत देवी अहिल्याबाई होलकर का जन्म उत्सव खनियाधाना शहर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसमें क्षेत्रीय विधायक के पी सिंह कक्काजू , लाखन सिंह बघेल (करेरा ) एवं पाल / बघेल समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सिशपाल सिंह बघेल के नेतृत्व में पाल/ बघेल समाज द्वारा लोकमत देवी माता अहिल्याबाई होलकर का जन्मोत्सव मनाया गया नगर खनियाधाना में जगह-जगह फूल मालाओं से समस्त अहिल्याबाई होल्कर के भक्तों का स्वागत सत्कार किया गया समस्त भक्त गण भक्ति के रंग में दिखाई दिए माता अहिल्या बाई के होल्कर के नारों के साथ पूरा नगर गूंज उठा जिसमे हजारों की संख्या में पाल / बघेल समाज के भक्त गण शामिल हुए माता अहिल्या बाई होलकर की जन्मोत्सव की महारैली के आयोजन की शुरुआत, कुंवर जी पैलेस से होकर ,महाराणा प्रताप, चौराहा पुराना अस्पताल चौराहा, पोस्ट ऑफिस मार्ग गांधी चौक शहर के मुख्य मार्ग बस स्टैंड से होते हुए कुंवर जी पैलेस पर आकर संपन्न हुई