बी.एस.ए. (पी.जी.) कॉलेज, मथुरा के बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं का एक शैक्षणिक एवं औद्योगिक टूर ऐप्सक्वैड्ज सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड , सेक्टर-63, नोएडा के लिए प्रस्थान हुआ। दो बसों के माध्यम से निकले इस शैक्षणिक यात्रा को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) ललित मोहन शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर बी.सी.ए. विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय चौहान, डॉ. बी.के. गोस्वामी, डॉ रवीश शर्मा, डॉ यू के त्रिपाठी,डॉ. योगेश भारद्वाज, डॉ. चंचल शर्मा सहित , डॉ नीरेंद्र शर्मा, डॉ दीपक यादव अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
नोएडा स्थित ऐप्सक्वैड्ज सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड में पहुंचकर छात्र-छात्राओं ने आधुनिक सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, आई.टी. उद्योग की कार्यप्रणाली तथा उद्योग में उपयोग होने वाली नवीनतम तकनीकों के बारे में गहन जानकारी प्राप्त की। इस दौरान विशेषज्ञों ने छात्रों को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग एवं अन्य डिजिटल इनोवेशन के बारे में विस्तार से बताया।
प्राचार्य प्रो. (डॉ.) ललित मोहन शर्मा ने कहा, “महाविद्यालय का उद्देश्य केवल पाठ्यक्रमीय शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों को व्यावसायिक और तकनीकी ज्ञान से भी समृद्ध करना है। इसी दिशा में इस प्रकार के शैक्षणिक एवं औद्योगिक टूर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। छात्रों को वास्तविक उद्योग जगत से जोड़ने के लिए महाविद्यालय ऐसे कार्यक्रमों को लगातार आयोजित करता रहता है।”
बी.सी.ए. विभागाध्यक्ष डॉ. संजय चौहान ने कहा, “तकनीकी शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिए औद्योगिक भ्रमण आवश्यक हैं। यह टूर छात्रों को नवीनतम तकनीकों और उद्योग की आवश्यकताओं को समझने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। महाविद्यालय द्वारा आगे भी इसी तरह के शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हो सके।”
इस शैक्षणिक यात्रा से छात्र-छात्राओं को अपने करियर को लेकर नई दिशा एवं प्रेरणा मिली। छात्रों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे अपने शैक्षिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
