छतरपुर में 15 दिन से चल रहे केन बेतवा लिंक परियोजना मे डूब प्रभावितो का आज अनशन समाप्त हो गया
छतरपुर में 15 दिन से चल रहे केन बेतवा लिंक परियोजना मे डूब प्रभावितो का आज अनशन समाप्त हो गया ,आप पाटीँ की अगुवाई मे चल रहे अनशन को एडीएम ने आप पाटीँ के प्रदेश सचिव अमित भटनागर को जूस पिलाकर उनका अनशन तुडवा दिया एडीएम ने अनशन कर रहे 15 गांवो के 150 किसानो को समझाते हुये उनके गांवो मे एक.बार फिर बैठक बुलाकर उनके सवेँ करने की बात कही और उन्हे बताया कि उनकी कोई आपत्ति इस सवेँ मे आती है तो उसकी भी सुनवाई की जायेग

छतरपुर में 15 दिन से चल रहे केन बेतवा लिंक परियोजना मे डूब प्रभावितो का आज अनशन समाप्त हो गया