13.7 C
Mathura
Wednesday, February 12, 2025

राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं को बताए व्यक्तित्व विकास के गुर

तीन दिवसीय कार्यशाला में बार्कलेज के ट्रेनरों ने दी उपयोगी जानकारी

राजीव एकेडमी में शिक्षण का उत्तम माहौल है जो युवा वर्ग के करिअर को नई उड़ान दे रहा है। जब कोई शिक्षण संस्थान यह संकल्प ले ले कि विद्याथिर्यों को स्वर्णिम प्लेटफार्म तक पहुंचाना है तो वे भी उसके साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते हैं। यह विचार बार्कलेज के ट्रेनर मोहित कुमार एवं विवेक कुमार ने तीन दिवसीय सॉफ्ट एवं कम्युनिकेशन स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
तीन दिवसीय सॉफ्ट स्किल/लाइफ स्किल ट्रेनिंग सेशन में बार्कलेज के ट्रेनरों ने कहा कि राजीव एकेडमी में बहुत कुछ है जो छात्र-छात्राओं के करिअर को संवारने में भरपूर मदद कर रहा है। ट्रेनरों ने तीन दिवसीय सॉफ्ट एवं कम्युनिकेशन स्किल डेवलपमेंट विषय पर आयोजित कार्यशाला में बीबीए, बीईकॉम, बीएससी (सीएस) के छात्र-छात्राओं को जॉब प्राप्ति के लिए भी प्रेरित किया तथा विभिन्न प्रकार के स्किल डेवलपमेंट माड्यूल्स के माध्यम से लीडरशिप स्किल एवं सामाजिक उत्तरदायित्व आदि के गुर सिखाए।
वक्ताओं ने कहा कि संस्थान में शिक्षण के साथ-साथ नई अपडेट्स भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं जिससे विद्यार्थी भविष्य की चुनौतियों से निपट सकते हैं। भविष्य में कौन सी समस्याएं अध्ययन में आड़े आ सकती हैं, इनका समाधान क्या हो सकता है, यह सब विद्यार्थी के अच्छे सॉफ्ट स्किल एवं लाइफ स्किल पर निर्भर करता है। तीन दिवसीय कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को गोल सेटिंग, पब्लिक स्पीकिंग, स्वॉट एनालिसिस, इन्ट्रापर्सनल स्किल्स, ओरिजिनल केस स्टडीज, कम्युनिकेशन स्किल्स, पर्सनल इंटरव्यू, गुड मैनेजमेंट, ई-मेल एटीट्यूट्स के अतिरिक्त कार्पोरेट जगत की अन्य बारीकियों की भी जानकारी दी गई।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि जब विद्यार्थी का सॉफ्ट कम्युनिकेशन बेस मजबूत होगा तो उसे आगे बढ़ने में आसानी होगी। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में लाइफ स्किल्स और सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट का विशेष महत्व है। सॉफ्ट स्किल्स हमारे व्यवहार और व्यक्तित्व को बेहतर बनाता है तथा विकसित करता है। निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने बार्कलेज के अधिकारियों का स्वागत करते हुए तीन दिवसीय कार्यशाला के आयोजन के लिए ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग की सराहना की।

राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं को बताए व्यक्तित्व विकास के गुर

Latest Posts

संस्कृति विवि में उत्साह के साथ मनाया गया वसंत उत्सव

Spring festival celebrated with enthusiasm in Sanskriti University संस्कृति विश्वविद्यालय में ज्ञान, विद्या की देवी सरस्वती और वसंत के आगमन पर वसंत उत्सव का...

संस्कृति विवि में हुआ सूर्यनमस्कार और स्वास्थ पर उपयोगी चर्चा

संस्कृति योगा एंड फिटनेस क्लब द्वारा सूर्य नमस्कार दिवस मनाया गया। इस मौके पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गयी जिसमें डाइजेस्टिव हेल्थ और...

संस्कृति विवि के 17 विद्यार्थियों को जापान की कंपनी जे-टेक्ट ने दीं नौकरी

Japanese company J-Tect gave jobs to 17 students of Sanskriti University. संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को जापान की ख्यातिप्राप्त जे-टेक्ट इंडिया कंपनी में नौकरी...

Ascent Abacus Academy के होनहार छात्रों ने 2 फरवरी को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के अबेकस ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन कर खिताब जीता

मथुरा के Ascent Abacus Academy के होनहार छात्रों ने 2 फरवरी को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के अबेकस ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन कर...

के आर पीजी कॉलेज मथुरा बना क्रिकेट में विजेता

दिनांक 2 फरवरी से 4 फरवरी तक आरबीएस कॉलेज आगरा द्वारा अंतर महाविद्यालय (पुरुष )क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।महाविद्यालय के क्रीड़ा सचिव एवं...

Related Articles