पीडब्ल्युडी एसडीओ सुखराम नेवारे के घर से बरामद हुई सागौन की लकड़ी
वन परिक्षेत्र पश्चिम सामान्य लांजी के वन अमले ने शनिवार को बिना टीपी के सागौन काटकर बाड़ी में रखने वाले एक व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए 13 नगर सागौन की जब्त की है। बताया गया है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम दुल्हापुर सुखराम नेवारे के घर की बाड़ी के बाजू में हुलासराम नारनौरे के खेत से बिना परमिशन के काटी गई और बिना जांच के रखी गई है।
वन अमले ने मौके पर पहुंचकर 13 नग सागौन की लड़की लगभग 0.5 घन मीटर बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए परिक्षेत्र अधिकारी नेहा घोड़ेश्वर ने बताया की लांजी थानांतर्गत आने वाले ग्राम दुल्हापुर में एसडीओ सुखराम नेवारे के घर के आंगन में अवैध रूप से काटी गई सागौन की लकड़ी रखी हुई है जिस पर मौका स्थल पर जाकर देखा गया तो जानकारी सही पाई गई। जिसके बाद बिना टीपी और बिना परिवहन अनुमति के घर में रखे गये सागौन की 13 नग लकड़ी को जब्त कर वन विभाग में लाया गया है।
एसडीओ ने क्षेत्रिय विधायक का दिखाया रौब इस संबंध में जब एसडीओ सुखराम नेवारे से पूछा गया तो उनके द्वारा क्षेत्रिय विधायक सुश्री हिना कावरे का रौब दिखाते हुए बात को रफा दफा करने की बात कही गई। उसके कुछ देर बार वह उक्त सागौन की लकड़ी को अपने बड़े भाई हुलासराम की होना बताने लगे। जबकि उक्त सागौन की लकडिय़ां पास में बन रहे पेट्रोल पंप की जमीन की है जिसके मालिक नेवारे परिवार ही हैं।
वहीं मौका स्थल पर जब मीडियाकर्मी द्वारा हुलासराम नेवारे से लकडिय़ों के संबंध में पूछा गया तो उन्होने सागौन की लकड़ी अपने छोटे भाई सुखराम नेवारे द्वारा ही पेट्रोल पंप की जमीन से काटकर लाना बताया। इस संबंध में जब हुुलासराम नेवारे द्वारा बताया गया की उक्त सागौन की लकडिय़ों को काटने के लिये उनके द्वारा न तो पंचायत से अनुमति ली गई है न ही वनविभाग से परिवहन की अनुमति ली गई जो भी हुआ वह एसडीओ सुखराम नेवारे के द्वारा ही किया गया है।
