आगरा कॉलेज में शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है धरना प्रदर्शन
आगरा,स्टाफ क्लब आगरा कॉलेज में अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन शिक्षकों द्वारा पिछले है 19 दिनों से धरना प्रदर्शन बरकरार है ,शिक्षकों ने अपनी मुख्य मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया है शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता वह इसी प्रकार से धरने पर बैठे रहेंगे ,जबकि प्रथम पक्ष की मांग कुछ इस प्रकार हैl 1.परीक्षा में बिना भेदभाव सभी शिक्षकों की ड्यूटी वरिष्ठता और चक्र अनुसार लगाई जाए l
2.विश्वविद्यालय परीक्षा संचालन निरीक्षण परीक्षण आदि
3.अन्य अवकाश हेतु सहानुभूति पूर्ण रवैया अपनाया जाए अवकाश आवेदन ,एवं अनुमति पत्र के आधार पर ना हो की व्यक्तिगत उपस्थिति जी हजूरी पर नहीं
और ऐसी अन्य प्रकार की ,मांगे रखी जबकि द्वितीय पक्ष आगरा कॉलेज के प्रधानाचार्य,अनुराग शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षकों की कुछ व्यक्तिगत मांगे हैं जिनको प्रशासन पूरी नहीं कर सकता उन्होंने अनुरोध करते हुए कह कि नियमों से शासन चलता है और नियमों का उल्लंघन हमसे नहीं कराया जाए,और धरना प्रदर्शन को खत्म करके वार्तालाप की जाए और कॉलेज ,प्रशासनओल्ड कॉलेज स्टाफ के लिए सदैव तत्पर है