अध्यापक की उपचार के दौरान मौत
प्राइमरी स्कूल में अध्यापक की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसे परिवारी जनों द्वारा एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।अध्यापक की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया यहां पोस्टमार्टम गृह पर मृतक के भाई का रो रो कर बुरा हाल है वहीं घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंडी चौराहे के समीप कृष्णा कॉलोनी में धर्मेंद्र कुमार का परिवार निवास करता है और धर्मेंद्र कुमार माट के एक सरकारी प्राइमरी विद्यालय में अध्यापक के तौर पर कार्यरत हैं इसी दौरान बीती रात धर्मेंद्र का बीपी लो होने लगा जिस पर उसके परिवारी जन आनन-फानन में उसको कृष्णा नगर स्थित विपिन नर्सिंग होम लेकर पहुंचे यहां उपचार के दौरान धर्मेंद्र की मृत्यु हो गई आखिर किन कारणों के चलते अध्यापक की मौत हुई है इस मौत के कारण जानने के लिए पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
