राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप का किया औचक निरीक्षण
राजस्थान सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन गांवो के संग एवं महंगाई राहत कैंप लगाये जा रहे हैं।
इस दौरान डीग के गांव कुचावटी एवं सोनगांव में लग रहे शिविर का विशेषाधिकार शरद मेहरा ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने राहत कैंप में काम करने वाले कार्मिकों व अधिकारियों से संवाद करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश।तथा शिविर स्थल पर छाया ,पानी,बैठने की व्यवस्था के साथ ही लाभार्थियों को पंजीयन के पश्चात दिये जाने वाले विभिन्न योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड की उपलब्धता की भी जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप में सभी लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले।
विशेष अधिकारी मेहरा ने लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे शिविर में अपना पंजीयन कराएं।जिससे उनको राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।जिससे समय पर निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया जा सके।
इस दौरान उन्होंने कुचावटी चंबल परियोजना के पंप हाउस का निरीक्षण करते हुए पेयजल सप्लाई हेतु चंबल विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीएम रवि कुमार गोयल, तहसीलदार पुष्कर चौधरी, विकास अधिकारी सुगड़ सिंह, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशरकपिल फौजदार पीएचइडी, सोनगांव सरपंच आशा कुमारी, सहायक विकास अधिकारी हरिशंकर, गिरदावर विजय गुप्ता, चंबल परियोजना के सहायक अभियंता शैलेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य भगवान सिंह यदुवंशी मौजूद थे
