बांदा — डीसी मनरेगा को साथ लेकर अचानक पहुंची जिलाधिकारी ने हो रहे कार्य की गुणवत्ता और प्रगति देखी |जिलाधिकारी के अचानक पहुंचने से ग्राम विकास से जुड़े अधिकारियों के हाथ पांव फूले |जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा अमृत सरोवरों के काम में किसी भी तरह की कोताही नहीं की जाएगी बर्दाश्त |जिलाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण समय से कार्य पूर्ण करने के अधिकारियों को दिए निर्देश |बड़ोखर ब्लॉक के मवई बुजुर्ग गांव में अमृत सरोवर के कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण |