23.7 C
Mathura
Thursday, December 26, 2024

डुकैट कम्पनी की कार्यप्रणाली से रूबरू हुए राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राएं

डुकैट कम्पनी की कार्यप्रणाली से रूबरू हुए राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राएं

सोनीपत और नोएडा में व्यावहारिक और सैद्धांतिक जानकारियां जुटाईं
मथुरा। छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ ही व्यावहारिक और सैद्धांतिक ज्ञान दिलाना बहुत जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विगत दिवस राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग द्वारा एमसीए के छात्र-छात्राओं को आईटी क्षेत्र की जानी-मानी कम्पनी डुकैट के नोएडा और सोनीपत संस्थानों के शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया गया। इस शैक्षिक भ्रमण में एमसीए के छात्र-छात्राओं ने कई प्रकार की व्यावहारिक और सैद्धांतिक जानकारियां जुटाईं जो उनके करिअर में चार चांद लगा सकती हैं। राजीव एकेडमी के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग से मिली जानकारी अनुसार विगत दिवस संस्थान के प्राध्यापकों के नेतृत्व में एमसीए के छात्र-छात्राओं को आईटी क्षेत्र की कम्पनी डुकैट के नोएडा और सोनीपत संस्थानों के भ्रमण पर ले जाया गया। छात्र-छात्राओं ने पहले दिन डुकैट के सोनीपत स्थित संस्थान का भ्रमण किया, वहां उन्हें प्लाण्ट की कार्यप्रणाली को समझने का अवसर मिला। संस्थान के पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को बताया कि डुकैट कम्पनी का संचालन वर्ष 2000 से अनवरत जारी है। कम्पनी युवाओं को शिक्षित-प्रशिक्षित कर उन्हें आईटी उद्योग में नौकरी-उन्मुख बनाती है।
दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने डुकैट के नोएडा स्थित संस्थान में बहुत कुछ सीखा। संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि डुकैट कम्पनी की दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में 6 शाखाएं हैं, जिनमें 180 से अधिक पाठ्यक्रम और कौशल सेट संचालित हैं। यह संस्थान युवाओं को नौकरी-उन्मुख पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित होने और उनके करियर को बेहतर बनाने में मदद कर रहा है। डुकैट एक पंजीकृत आईटी प्रशिक्षण संस्थान है। यहां व्यावसायिक आईटी पाठ्यक्रमों में स्थानीय तथा सम्पूर्ण भारत के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाता है। युवा पीढ़ी के आईटी कौशल को बढ़ाने और विकसित करने के लिए प्रशिक्षण में एक अनुकूलित दृष्टिकोण प्रदान करने की कोशिश की जाती है। शैक्षिक भ्रमण से लौटे छात्र-छात्राओं ने इसे बहुत उपयोगी बताया।
आर.के. एज्केशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि शैक्षिक भ्रमण से विद्यार्थियों का सम्पूर्ण बौद्धिक विकास होता है। इण्डस्ट्रियल विजिट से छात्र-छात्राओं के कार्य करने की शैली और स्किल में सुधार होता है। संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से जहां छात्र-छात्राओं के अनुभव एवं ज्ञान में इजाफा होता है वहीं जिन्दगी को सुचारु रूप से चलाने के लिए एक नवीन सोच भी विकसित होती है।

Latest Posts

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत वितरण होंगी घरौंनी

27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बर्चुअल करेंगे घरौंनी वितरण स्वामित्व योजना के अंतर्गत 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल लाभार्थियों से संवाद करेंगे...

आबकारी की टीम ने गोवर्धन चौराहा स्थित लव विंग कैफे पर मारा छापा 52 बियर की कैन की जब्त

आबकारी की टीम ने गोवर्धन चौराहा स्थित लव विंग कैफे पर मारा छापा 52 बियर की कैन की जब्त थाना कोतवाली के गोवर्धन चौराहा स्थित...

बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोग हुए घायल

बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोग हुए घायल थाना रिफाइनरी के बाद के समीप दो बाईकों की आमने-सामने हुई टक्कर दो घायल अस्पताल में कराया...

200 बड़े बकाएदारों को निगम का नोटिस

200 बड़े बकाएदारों को निगम का नोटिस मथुरा नगर निगम के कर विभाग ने बड़े बकाएदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। निगम ने...

वृंदावन पुलिस ने खोए हुए फोन लौटाए, खोए फोन पाकर श्रद्धालुओं के चेहरे खिले

वृंदावन पुलिस ने खोए हुए फोन लौटाए, खोए फोन पाकर श्रद्धालुओं के चेहरे खिले मंदिरों में श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी पर लगाम लगाने और गुम...

Related Articles