कानपुर देहात – निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले सभी राजनैतिक दल मैदान में उतरकर अपने प्रत्याशी और पार्टी को जिताने के लिए हर संभव कोशिश करते नजर आ रहे हैं |ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी अपना मतदान करने के बाद कानपुर देहात में पहुंचकर कांग्रेस को जिताने के लिए बीजेपी पर तंज कसते नजर आए ।
कांग्रेस प्रत्याशी मूसानगर नगर पंचायत के प्रचार में पहुंचे बृजलाल ने मंच से बीजेपी को देश को बेचने वाली पार्टी के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ देश को बेचने वाली पार्टी है और दूसरी तरफ देश को गुलामी से आजाद करने वाली पार्टी है | आपको किसके साथ जाना है आप पर इसका फैसला है |
निकाय चुनाव में जहां बीजेपी और सपा की टक्कर दिखाई दे रही है तो वहां कांग्रेस खुद को नंबर वन पर देखती है | खाबरी ने सपा बसपा को खत्म होने वाली पार्टी बताया है, तो वहीं असदुद्दीन ऊवैसी को बीजेपी की बी टीम बताया |
कानपुर देहात पहुंचे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी, बोले सपा, बसपा का हो रहा है खात्मा बीजेपी से देश को हैं बचाना
