जल्द होगा आधुनिक तकनीक से लोनी सहारनपुर हाईवे एनएच 709 बी काम सुरु जलभराव से मिलेगी निजात और सड़क होगी गड्ढा मुक्त :- पंडित ललित शर्मा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा
आज शुक्रवार को भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जी भारत सरकार माननीय जनरल वीके सिंह जी से दिल्ली आवाज पर जाकर भेंट कर लोनी सहारनपुर राजमार्ग के विषय पर चर्चा कर उसके आधुनिक निर्माण के लिए और जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए लेटर दिया। जिस पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री माननीय श्री जनरल वीके सिंह जी ने तुरंत अधिकारियों से फोन पर बात कर सहारनपुर मार्ग को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त और उस पर जल निकासी के लिए काम करने के निर्देश दिए उन्होंने बताया कि जैसे ही बारिश रूकती है तुरंत ही सहारनपुर हाईवे को आधुनिक रूप से बनाकर उसे गड्ढा मुक्त और जल निकासी की समस्या को जड़ से खत्म करने का कार्य किया जाएगा।
पहले भी केंद्रीय मंत्री एवं गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद जनरल वीके सिंह जी द्वारा ही लोनी सहारनपुर हाईवे का कार्य करवाया गया थाइस मौके पर पंडित ललित शर्मा ने केंद्रीय मंत्री माननीय जनरल वीके सिंह जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि आप जैसे सांसद को पाकर गाजियाबाद की जनता अपने आप को गौरवशाली महसूस करती है क्यूं कि आप छोटे से छोटे कार्यकर्ता की बात सुनते हैं और जल्द से जल्द उनका काम करवाने का कार्य भी करते हैं
भारतीय जनता पार्टी की सरकार में व आदरणीय जनरल साहब के नेतृत्व में लोनी व जिला गाजियाबाद में अद्भुत विकास कार्य हुए हैं। वही पंडित ललित शर्मा ने जनरल साहब से आग्रह भी किया कि लोनी नगर पालिका की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण इस रोड पर जलभराव होता है जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा रहता है क्षेत्र में नगर पालिका ने अवैध कार्य करने की परमिशन दे रखी है चाहे कोई अवैध ओयो होटल हो, चाहे अवैध मिट मांस के होटल हो, चाहे तार जलाने वाले माफियाओं का कार्य हो, क्योंकि नगरपालिका अपना कार्य व अपनी जिम्मेवारी से हमेशा बचती रही है जिसका नतीजा लोनी की आम जनता को झेलना पड़ता है
लोनी नगर पालिका पहले से ही भ्रष्टाचार मैं डूबी हुई है मान्यवर आपसे निवेदन है कि लोनी नगर पालिका अध्यक्ष व उनसे सांठगांठ करने वालों पर भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाने की कृपा करें। जिससे क्षेत्र में अवैध कार्यों पर लगाम लग सके और भाजपा सरकार द्वारा कराए गए सभी कार्यों का जनता को पूर्ण लाभ मिल सके।
