विचक्षण जैन अस्पताल ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष बने सिद्धकरण कांकरिया
विचक्षण जैन अस्पताल की स्थापना के बाद समाजसेवी त्रिलोकचंद कोचर जैन अस्पताल ट्रस्ट के पहले सचिव और फिर बाद में अध्यक्ष रहे। जिनके निधन के बाद रिक्त पड़े अध्यक्ष पद की पूर्ति के लिए कार्यकारिणी में वर्षाे से उपाध्यक्ष पद का सफलता पूर्वक निर्वहन कर रहे सिद्धकरण कांकरिया को जैन अस्पताल ट्रस्ट का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित किया गया है।
जैन अस्पताल ट्रस्ट की बैठक में ट्रस्ट अध्यक्ष स्व. त्रिलोकचंद कोचर के निधन से रिक्त पद पर उपाध्यक्ष सिद्धाकरण कांकरिया को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया। साथ ही ट्रस्टी के रिक्त पद पर स्व. त्रिलोकचंद कोचर के पुत्र जितेंद्र कोचर को ट्रस्टी मनोनित किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिद्धकरण कांकरिया ने कहा कि अस्पताल की स्थापना से लेकर 40 वर्षो तक अस्पताल के पहले सचिव एवं संपूर्ण जीवन काल तक त्रिलोकचंद कोचर अध्यक्ष रहे। मानव सेवा के साथ अस्पताल को नया स्वरूप देने में श्री कोचर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। हम सब मिलकर त्रिलोक भैया के सपनो को पूरा करने की कोशिश करेंगे। बैठक में अभय सेठिया, महेंद्र सुराना, राजेश बोथरा, जितेंद्र कोचर सहित सभी ट्रस्ट्री भी उपस्थित थे।