श्रीमद् भागवत कथा का आरंभ श्री हनुमान चालीसा से हुआ।
मुरादाबाद में मंगलवार को मुकुंद भागवत सेवा परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महापुराण कथामृत के तीसरे दिन कथा का शुभारंभ श्री हनुमान चालीसा से किया गया। तत्पश्चात श्रीभागवत पुराण की आरती यजमान परिवार द्वारा की गई। कथा में सर्वप्रथम श्री लाडली लाल जी का नाम, संकीर्तन कथा व्यास श्री चैतन्य मृदुल द्बारा किया गया। तत्पश्चात महाराज परीक्षित व कलयुग के मध्य संवाद व कलयुग का संसार में प्रवेश तथा महाराज परीक्षित को भगवान श्री शुख देव जी द्बारा श्रीमत भागवत श्रवण करके भागवत धाम की प्राप्ति करवाना, कथा व्यास ने कहा हमें ठाकुर जी की चिंता हो या न हो ठाकुर जी को हमारी चिंता रहती है तथा एकादशी व्रत का महत्व बताया तथा भगवान व महामुनि श्री नारद जी संवाद का वर्णन किया, कार्यक्रम में भजन जिसने हरि गुण गाये प्रभु दौड़े चले आये पर सभी भगत मुग्ध हो गये। उसके बाद आरती व एकादशी प्रसाद वितरण हुआ। कथा में आयोजक राकेश अरोरा, पवन गनगेजा मुदित भाटिया इत्यादि की विशेष भूमिका रही। इस मौके पर हरीश खुराना, पंकज भसीन, केवल किशन ढींगरा, राकेश चावला, राजेंद्र सपडा, प्रतीक कपूर, पंकज सपड़ा, आशा गुलाटी, प्रिया कक्कड़, रजनी भसीन, नीतू गनगेजा, मोना गुंबर, गीतिका गनगेजा, मोना कक्कड़, नीलू बजाज एवं सोनम कक्कड़, साक्षी गुंबर, संदीप बजाज आदि भक्तगण उपस्थित रहे।