28.8 C
Mathura
Sunday, February 16, 2025

संस्कृति विवि में वीरांगना अहिल्याबाई पर हुई संभाषण कौशल प्रतियोगिता

संस्कृति विवि में वीरांगना अहिल्याबाई पर हुई संभाषण कौशल प्रतियोगिता

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति फेस-5 के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण की प्रतिमूर्ति व धर्म‌ उवीरांगना रानी अहिल्याबाई होलकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सम्भाषण कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता महारानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की गई जिसमें 38 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कीर्ति शर्मा, महिला रही। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कीर्ति शर्मा समन्वयक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मथुरा ने बताया कि महारानी अहिल्याबाई होलकर एक महान मराठा शासक थीं जिन्होंने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भारत-भर के प्रसिद्ध तीर्थों और स्थानों पर मन्दिर बनवाए तथा अपनी यथाशक्ति सामर्थ्य से सनातन संस्कृति को संरक्षित किया।
विश्वविद्यालय की सीईओ डा मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर ने अपने राज्य में न्याय और व्यवस्था की स्थापना के लिए काम किया और उन्होंने सदैव सर्व समाज के मध्य समरसता के लिए कार्य किया।उन्होंने बताया कि रानी अहिल्याबाई होलकर एक असाधारण शासनकर्ता, न्यायप्रिय लोक कल्याणकारी और पर्यावरण संरक्षिका थी। डा रजनीश त्यागी ने कहा कि भारत का इतिहास सदैव वीरांगनाओं के यश व गौरव गाथाओं से भरा पड़ा हुआ। भारत वर्ष 2047 तक एक ‘विकसित’ राष्ट्र बनने की महत्त्वाकांक्षा रखता है जिसे शिव एवं शक्ति के आध्यात्मिक शक्ति स्वरूप में प्राप्त किया जा सकेगा।इस चुनौती को पार करने में सामाजिक सशक्तिकरण के साथ महिलाओं का सशक्तीकरण मुख्य रूप से केंद्रीय भूमिका में रहेगा। निर्णायक मंडल में मुख्य रूप से डा रजनीश त्यागी, रतीश शर्मा,ऋतु भार्गव एवं मीरा चौधरी रही। कार्यक्रम के पूर्व में संस्कृति विश्वविद्यालय के डीन छात्र कल्याण डा डी एस तोमर ने विषय प्रवर्तन के साथ स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डा. रीना रानी व अपूर्वा गौतम ने किया। प्रतियोगिता में कु. खूश्बू ने प्रथम, कु आशु , कु भूमिका चौधरी,बी एस सी ने द्वितीय तथा कु पूजा यादव ,कु दीपशिखा , कु श्रीयांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा दुर्गेश वाधवा, डा निशा चंदेल, डा जयालक्ष्मी, ज्योति पंत , प्रक‌ति , सुकृति, यश श्रीवास्तव, संजना सोलंकी, शिवम्, पूजा इत्यादि सैकड़ों छात्राओं की उपस्थिति रही। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गये।

Latest Posts

बीएसए कॉलेज के प्रोफेसरों के बीच हुए रोमांचक खेल मुकाबले, विज्ञान संकाय की टीम ने दिखाया दम

बीएसए (पीजी) कॉलेज के त्रिदिवसीय वार्षिक खेल महाकुंभ का आज तीसरे दिन रंगारंग समापन समारोह हुआ। अंतिम दिन का मुख्य आकर्षण शिक्षकों के बीच...

बीएसए कॉलेज में वार्षिक खेल महाकुंभ का भव्य समापन, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

। बीएसए (पीजी) कॉलेज, मथुरा में आयोजित वार्षिक खेल महाकुंभ का आज भव्य समापन समारोह हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कल्याणम करोति के महासचिव सुनील...

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों ने एमएसएमई आगरा का किया भ्रमण

संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के विद्यार्थियों का एक दल उद्यम प्रशिक्षण के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग केंद्र आगरा...

संस्कृति विवि के 16 विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनी ने दी नौकरी

कृषि के क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त फार्मरफेस आर्गेनिक टेक्नोलाजी प्रा.लि. कंपनी ने संस्कृति विश्वविद्यालय के 16 विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा अपनी कंपनी में...

संस्कृति विवि में उत्साह के साथ मनाया गया वसंत उत्सव

Spring festival celebrated with enthusiasm in Sanskriti University संस्कृति विश्वविद्यालय में ज्ञान, विद्या की देवी सरस्वती और वसंत के आगमन पर वसंत उत्सव का...

Related Articles