जादुगर “आनंद” के रंगीन मायालोक में झिलमिलाएगी “शिवपुरी”
मैजिक शो से पहले ही घर-घर में चर्चित हुए “जादूगर आनंद”
जादूगर आनंद के जादू की धूम यूं तो हर शहर में होती है लेकिन शिवपुरी में जादूगर आनंद तो अपने शो के पहले से ही चर्चित हो गए हैं। शिवपुरी वासी जादूगर आनंद के जादू को लेकर खासे उत्साहित हैं। जादूगर आनंद के जादुई शो का शुभारंभ शिवपुरी के मानस भवन में 4 अगस्त से शुरू होने जा रहा है।
जादूगर आनंद ने बताया कि उनके जादुई शो का शुभारंभ 04 अगस्त को शाम 7 बजे से होगा। इसके बाद उनके प्रतिदिन दो शो सायं बजे से एवं सायं बजे से होंगे दर्शकों की सुविधा को देखते हुए रविवार को तीन शो में उनका जादू चलेगा। रविवार को अपरान्ह एक बजे से और फिर सायं चार तथा रात्रि सात बजे से उनका शो होंगे। जादूगर आनंद ने बताया कि हर शहर में तीन-चार दिनों के बाद शो शबाब पर जाता है लेकिन शिवपुरी में शो शुरु होने के पहले ही जिस तरह से एडवांस बुकिंग हो रही हैं। वो शिवपुरी वासियों के जादू और कला के प्रति प्रेम को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि शिवपुरी वासियों को कई आयटम ऐसे देखने मिलेंगे जो शहरवासियों ने पहले कभी नहीं देखे होंगे। मंच पर ऐसे-ऐसे करतब दिखाए जाएंगे हैं जिसे देखकर लोग आश्चर्य चकित हो उठेंगे वे सीमित समय के लिए शिवपुरी आए हैं उनका प्रयास होगा कि ये यहां अपने जादुई जीवन का संपूर्ण अनुत और आनंद लुटा कर जाएं
