ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्यवाही
शिवपुरी अभी न्यूज़ (अतुल जैन ) शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ शहर सहित जिलेभर में धारा 185 के तहत चालानी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है रविवार की शाम शहर के माधव चौक चौराहे पर यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 6 लोगों के खिलाफ धारा 185 के तहत प्रकरण दर्ज किए हैं जिसमें 2 कार, एक बोलेरो ,एक मैजिक वाहन और दो बाइक सवार शामिल है संबंधितो के प्रकरण कोर्ट में पेश किए जाएंगे केस में ₹10000 का जुर्माना एवं ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने का प्रावधान है वहीं यातायात प्रभारी ने बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 85 बाइक सवार लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर 21250/ रुपये राजस्व वसूला है।