31.8 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

शिक्षा मित्रों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर किया सांसद हेमामालिनी के कार्यालय का किया घेराव

शिक्षा मित्रों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर किया सांसद हेमामालिनी के कार्यालय का किया घेराव

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने शिक्षा मित्रों की मांगों के लिए तिरँगा यात्रा निकाल कर सांसद हेमामालिनी के कार्यालय पहुँच कर उनके कार्यालय का घेराव कर सांसद को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया ।
संघठन के जिला अध्यक्ष खेमसिंह चौधरी के नेतृव में सैकड़ो शिक्षा मित्र टैंक चौराहे पर एकत्रित हुए जहां से पैदल तिरँगा यात्रा निकालते हुए शिक्षा मित्र सिविल लाइन स्बित सांसद हेमामालिनी के कार्यालय पहुचे शिक्षा मित्रों ने सांसद के कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की ।


हेमामालिनी कार्यालय पर शिक्षा मित्रों को नही मिली जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमने 10 दिन पूर्व ही उन्हें लिखित में अवगत करा दिया था कि 3 सितंबर को शिक्षा मित्र अपनी मांगों का ज्ञापन देने उनके कार्यालय आएंगे लेकिन इसके बाद भी सांसद अपने कार्यालय नही मिली ।
शिक्षा मित्रों ने अपना प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उनके प्रतिनधि को दिया और कहा कि अगर एक महीने में शिक्षा मित्रों की समस्याओं का समाधान नही होगा तो 9 अक्टूबर को पूरे प्रदेश के शिक्षा मित्र राजधानी लखनऊ में धरना प्रदर्शन कर आर पार की लड़ाई लड़ेंगे ।


जिला अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा मित्र 22 वर्षों से अल्प मानदेय पर प्राथमिक विद्यालयों में बच्चो को पढा रहे हैं जहां एक अध्यापक को 60 से 70 हजार रुपये महीने वेतन मिलता है वही इस महंगाई में शिक्षा मित्रों को मात्र 10 हजार रुपये केवल 11 माह मानदेय दिया जा रहा है । सितंबर 2015 में प्रधानमंत्री मोदी जी ने बनारस की रैली में शिक्षा मित्रों से उनकी समस्याओं के समाधान का वादा किया था और 2017 के विधान सभा के चुनावी घोषणा पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में वादा किया था कि बीजेपी की सरकार बनती है तो 3 महीने में शिक्षा मित्रों की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा । लेकिन आज 6 साल से ज्यादा का समय होने के बाद भी न तो केंद्र की ओर न प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शिक्षा मित्रों की समस्याओं की ओर ध्यान तक नही दिया है । भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शिक्षा मित्रों का वोट लेकर सरकार बनने के बाद धोखा किया है । जिस धोखे से दुखी होकर मानसिक अवसाद में आकर प्रदेश में पिछले 6 वर्षों में लगभग 8 हजार शिक्षा मित्र अवसाद एवं आर्थिक स्थिति से इलाज के अभाव में अपनी जान गवा चुके हैं ।


इसलिए ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की गई है कि शिक्षा मित्रों का स्थाई करण किया जाए , शिक्षा मित्रों को समान कार्य समान वेतन दिया जाए , मृतक शिक्षा मित्रों के परिवार को आर्थिक मद्त की जाए ,टेट पास शिक्षा मित्रों को नियमो में छूट प्रदान कर सहायक अध्यापक बनाया जाए ।
तिरँगा यात्रा एवं घेराव में दीपक गुप्ता , मुंसिफ अली , सतेंद्र सिंह , रामकुमार , योगेंद ठाकुर , राजकुमार चौधरी , रामवीर छोंकर , बनी सिंह , तेजवीर चौधरी , पहलाद सिंह , सुनील चौहान , भगवान सिंह , पीताम्बर चौधरी , सुभाष चौधरी , अनिता चतुर्वेदी , सविता , शीतल , हेमलता , देवकी , पूनम , गगन , प्रमोद , सुनीता , मंजू , सुशील , वेदवीर , धीरज , महमूद , बबिता , कविता , विनीता , गजेंद्र , वीरेन्द्र , भगत सिंह , उदय सिंह , सीमा , सविता डागर , आदि सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए ।

शिक्षा मित्रों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर किया सांसद हेमामालिनी के कार्यालय का किया घेराव

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles