34.8 C
Mathura
Saturday, May 24, 2025

थाना जमुनापार पुलिस द्वारा दो चोरों को मय चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के आदेशानुसार जनपद मथुरा मे वांछित अभियुक्तगण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी थाना जमुनापार मथुरा के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा द्वारा मु0अ0सं0 181/2022 धारा 457/380/411 भादवि थाना जमुनापार मथुरा मे वांछित अभियुक्तगण 1. रोहित चौधरी पुत्र सत्तो उर्फ सत्यपाल सिंह निवासी कारब पोखर के पास थाना महावन जिला मथुरा हाल निवासी जमुनाबिहार कालौनी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष 2. डब्लू उर्फ बबलू राठौर पुत्र ओमप्रकाश निवासी कृष्णधाम कालौनी, लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष को लोहवन मोडथाना जमुनापार मथुरा से दिनांक 27.06.2022 को समय 21.40 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण द्वारा अपने अन्य साथी 1. अनिल पुत्र पूरन चौधरी व निवासी कृष्णधाम कालौनी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा (जेल में ) 2. जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र राकेश सिंह धोबी निवासी मीरा बिहार कालौनी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा (जेल में ) के साथ मिलकर दिनांक 17.05.2022 की रात्रि में डहरुआ फाटक के पास बनी दुकान का शटर तोडकर सामान चोरी किया थी जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 181/2022 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत किया गया था । अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगणः-

  1. रोहित चौधरी पुत्र सत्तो उर्फ सत्यपाल सिंह निवासी कारब पोखर के पास थाना महावन जिला मथुरा हाल निवासी जमुनाबिहार कालौनी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष
  2. डब्लू उर्फ बबलू राठौर पुत्र ओमप्रकाश निवासी कृष्णधाम कालौनी, लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष

अभियुक्त रोहित उपरोक्त से बरामद मालः-

  1. तीन अदद पैकेट देशी घी पारस कम्पनी 01 लीटर- कुल 03 लीटर
  2. 10 अदद सिगरेट कैप्सटन मार्का डिब्बी
  3. 10 अदद सिगरेट डिब्बी कैवेण्डर मार्का

अभियुक्त रोहित उपरोक्त से बरामद मालः-

  1. दो अदद पैकेट देशी घी पारस कम्पनी 01 लीटर- कुल 02 लीटर
  2. 10 अदद सिगरेट कैप्सटन मार्का डिब्बी
  3. 08 अदद सिगरेट डिब्बी कैवेण्डर मार्का

आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 181/2022 धारा 457/350/411 भादवि थाना जमुनापार मथुरा

गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. प्र0नि0 महाराज सिंह भाटी थाना जमुनापार मथुरा
  2. उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह चौका प्रभारी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा
  3. है0का0 1102 योगेन्द्र कुमार थाना जमुनापार मथुरा
  4. का0 306 कप्तान सिंह थाना जमुनापार मथुरा ।

Latest Posts

संस्कृति विश्वविद्यालय के 60 विद्यार्थियों को मिली नौकरी

संस्कृति विश्वविद्यालय के 60 विद्यार्थियों का श्रीराम जानकी हॉस्पिटल स्टाफिंग सर्विस कंपनी द्वारा कैंपस प्लेसमेंट किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को उनके...

काम को व्यवस्थित और आसान बनाता है डाटा स्ट्रक्चरः सचिन कुमार

Data structure makes work organized and easy: Sachin Kumar मथुरा। सूचना क्रांति के युग में बिना डाटा कोई काम नहीं चल सकता। डाटा संरचना डाटा...

संस्कृति विवि में प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ाने के बताए सहज उपाय

Simple ways to increase immunity power told in Sanskriti University मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में "प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ाने: समग्र दृष्टिकोण" विषय पर एक सेमिनार का आयोजन...

संस्कृति विश्वविद्यालय के सात पेटेंट हुए व्यावसायिक

Seven patents of Sanskriti University became commercial मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के सात पेटेंट ने व्यावसायिक क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज कराई है। औद्योगिक इकाइयां इनपर काम...

संस्कृति विवि और वी सर्व के मध्य हुआ महत्वपूर्ण समझौता

संस्कृति विश्वविद्यालय और वी सर्व: एन इनिशिएटिव टू सर्व द अनसर्व्ड, के मध्य शिक्षा प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए...

Related Articles