31.8 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

बीएलए, मंडलम, सेक्टर और कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठों ने दिया मार्गदर्शन, गांधी हाल में हुई कांग्रेस की वृहद बैठक

बीएलए, मंडलम, सेक्टर और कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठों ने दिया मार्गदर्शन, गांधी हाल में हुई कांग्रेस की वृहद बैठक

कांग्रेस ने जो कहा है वह हमेशा किया है। आज घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। हर दिन नया घोटाला सामने आ रहा है। हमें जनता को इस सच से रूबरू करवाना है। भाजपा ने खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाई और सब कुछ महंगा कर दिया। आज केवल इंसान की जान सस्ती है बाकी सब पर महंगाई की मार है। समय कम है और हमारी सरकार की हर तरफ मांग है। यही वो समय है जब हम लोगों के दिलों में अपनी जगह बना सकते हैं। इसलिए मतदाता सूची तैयार करें और लोगों को अपने साथ जोड़ें ताकि हम इस षड्यंत्रकारी सरकार को उखाड़कर जनता को राहत दिला सकें।


यह बात पूर्व जलसंसाधन मंत्री व विधायक हुकुमसिंह कराड़ा ने शनिवार को गांधी हाल में मंडलम, सेक्टर, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक में सभी को मार्गदर्शन और प्रोत्साहित करते हुए कही। कराड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तोड़ने की राजनीति कर रही है। जबकि राहुल गांधी ने भारत जोड़ने के लिए पैदल सैकड़ो किमी की पैदल यात्रा की है। यही अंतर है हमारी राजनीति और भाजपा की राजनीति में। यही अंतर हमें जनता को बताना है और उन्हें सच्चाई से अवगत कराना है ताकि हम सत्ता में आकर लोगों को घोटालेबाजों की सरकार से जनता को राहत दिला सकें। उन्होंने कहा कि आज बीएलओ का काम उन लोगों को दिया गया है जो भाजपा के एजेंट हैं। इसलिए हमें सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने 7 हजार नामों में गड़बड़ी की है और 4 हजार से अधिक फर्जी नाम जुड़वाए हैं। किसी से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। एक-एक वोट हमारे लिए कीमती है। इसलिए मतदाता सूची के काम में अभी से जुट जाएं और घर-घर जाकर मतदाता सूची का मिलान करें। उन्होंने कहा कि हाल ही में नगर पालिका चुनाव हुए हैं जिसमें आप लोगों ने मतदाता सूची का काम किया है जिसका अनुभव आप लोगों को यहां काम आएगा। यदि आपको कोई नया नाम मिलता है तो उसकी जानकारी घर वालों से जुटाएं और कोई नाम कम हुआ है तो उनसे पूछें कि यह कहां गए और इनका नाम क्यों नहीं है। आज हम जो मेहनत करेंगे वही मेहनत हमारे लिए चार माह बाद होने वाले चुनाव में संजीवनी बुटी का काम करेगी। बैठक को वरिष्ठ कांग्रेसी माणकचंद बोथरा, काजी एहसान उल्ला, राधेश्याम मालवीय, नवनीत दुबे, नवीन दुबे, बालकृष्ण चतुर्वेदी, अजबसिंह पंवार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज सक्सेना ने किया तथा आभार विनीत दीक्षित ने माना। इस अवसर पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष शकुंतला चौहान, मोतीसिंह कराड़ा, राजकुमार कराड़ा, देवकरण गुर्जर, जूनेद मंसूरी, अजीज मंसूरी, सनी दुबे, याकूब खान, मूसा आजम खान, राजेश पारछे, शरद शिवहरे, सलीम बेग, सोहराब बेग, आशुतोष शर्मा, नरेश्वरप्रताप सिंह, अमरसिंह गुर्जर, प्रवक्ता पं. गोविंद शर्मा, नीरज वैष्णव सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


सिंधिया से होने वाला है आपका मुकाबला
कराड़ा ने कहा कि शाजापुर विधानसभा पर भाजपा का सबसे ज्यादा ध्यान है और इसकी कमान भी उन्होंने सिंधिया जी को सौंपी है। इसलिए सजग रहें क्योंकि आप लोगों का उनसे मुकाबला होना है। हमें डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। केवल अपने लक्ष्य पर ध्यान दें और एक-एक वोट पर फोकस करें। यदि हमने ये काम कर लिया तो हमें जीतने से कोई नहीं रोक सकता। यही वो समय है जब हमें अपनी एकता की ताकत दिखाना है। इसलिए अभी से जुट जाएं क्योंकि विराधियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है जिनसे हमें पीछे नहीं रहना है।


शाजापुर को दोनो समय मिलेगा नर्मदा का पानी
विधायक श्री कराड़ा ने बताया कि नर्मदा का पानी सबसे पहले मक्सी को मिलेगा। शाजापुर प्रॉपर को दोनो समय मिलेगा। इसके अलावा पूरी विधानसभा के 270 गांवों को पानी दिया जाएगा। जिससे 3 लाख बीघा के क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं आएगी।

बीएलए, मंडलम, सेक्टर और कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठों ने दिया मार्गदर्शन, गांधी हाल में हुई कांग्रेस की वृहद बैठक

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles