19.1 C
Mathura
Wednesday, December 4, 2024

सिविल अस्पताल के औचक निरीक्षण में पहुंचे एसडीएम

सिविल अस्पताल के औचक निरीक्षण में पहुंचे एसडीएम

बुधवार को नवागत एसडीएम प्रदीप कौरव ने शासकीय सिविल अस्पताल लांजी का औचक निरीक्षण किया। जहां विभिन्न प्रकार की कमियां पाए जाने पर उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं में सुधार लाने की बात कहते हुए बीएमओं प्रदीप गेडाम को जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों को नोटिस देने की बात कही है। साथ ही एसडीएम ने कहा है कि निर्धारित समय अवधि में अस्पताल प्रबंधन अपनी कमियों को सुधारे, उनके द्वारा किसी अधिकारी को तैनात कर समय समय पर अस्पताल के निरीक्षण किए जाते रहेंगे। 31 मई को शासकीय सिविल अस्पताल लांजी में जब औचक निरीक्षण के लिए एसडीएम प्रदीप कौरव पहुंचे तो यहां की व्यवस्थाएं देखकर उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को जमकर फ टकार लगाई। साथ ही एसडीएम ने अस्पताल की कमियों का उल्लेख करते हुए बताया है कि अस्पताल में संधारित उपस्थिति पंजी में किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या प्रभारी अधिकारी द्वारा आज दिनांक तक जांच नहीं की जाना पाया गया।
सभी यूनिटों में जा-जाकर की बारीकी से जांच…..
बुधवार की सुबह-सुबह निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रदीप कौरव काफी एक्शन मोड में नजर आए और सिविल अस्पताल लंाजी की सभी यूनिटों में जाकर बारीकी से जांच की। वहीं पोषण पुनर्वास केंद्र में पहुंचने पर उन्होने सफाई व्यवस्था को लेकर जमकर नाराजगी व्यक्त की और पोषण पुनर्वास प्रभारी के नियत समय पर न पहुंचने पर बीएमओ से सवाल किया और उनके अस्पताल पहुंचने का समय पूछा। श्री कौरव ने भोजन कक्ष में प्रवेश किया तो उन्हें वहां भी गंदगी का अंबार देखने को मिला जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हे भी व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत दी। पुनर्वास केंद्र से निकलते समय जब केंद्र प्रभारी पहुंची तो उन्हें भी समय पर न आने का करण पूछा जिनके द्वारा अपना समय 10.30 के बाद आने का बताया गया जिस पर एसडीएम ने उन्हें भी व्यवस्थाओं में सुधार और सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की हिदायत दी।

सिविल अस्पताल के औचक निरीक्षण में पहुंचे एसडीएम

Latest Posts

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली

भाई से फोन पर कहा बचा लो गला घौंट कर मार रहे ससुराली अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर नौहझील कस्बे के...

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत

विजेता वो नहीं होते जो कभी हारते नहीं बल्कि वे होते हैं जो कभी हार नहीं मानते नेहा रावत सूर्या ग्रामीण महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी...

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली

नगर निगम ने दो बड़े बकायेदारों से की वसूली नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार नगर निगम...

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान

लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन...

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत समान शिक्षा लागू करने और जातिय जनगणना कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय समता फाउण्डेशन...

Related Articles