28.7 C
Mathura
Friday, April 25, 2025

सिविल अस्पताल के औचक निरीक्षण में पहुंचे एसडीएम

सिविल अस्पताल के औचक निरीक्षण में पहुंचे एसडीएम

बुधवार को नवागत एसडीएम प्रदीप कौरव ने शासकीय सिविल अस्पताल लांजी का औचक निरीक्षण किया। जहां विभिन्न प्रकार की कमियां पाए जाने पर उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं में सुधार लाने की बात कहते हुए बीएमओं प्रदीप गेडाम को जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों को नोटिस देने की बात कही है। साथ ही एसडीएम ने कहा है कि निर्धारित समय अवधि में अस्पताल प्रबंधन अपनी कमियों को सुधारे, उनके द्वारा किसी अधिकारी को तैनात कर समय समय पर अस्पताल के निरीक्षण किए जाते रहेंगे। 31 मई को शासकीय सिविल अस्पताल लांजी में जब औचक निरीक्षण के लिए एसडीएम प्रदीप कौरव पहुंचे तो यहां की व्यवस्थाएं देखकर उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को जमकर फ टकार लगाई। साथ ही एसडीएम ने अस्पताल की कमियों का उल्लेख करते हुए बताया है कि अस्पताल में संधारित उपस्थिति पंजी में किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या प्रभारी अधिकारी द्वारा आज दिनांक तक जांच नहीं की जाना पाया गया।
सभी यूनिटों में जा-जाकर की बारीकी से जांच…..
बुधवार की सुबह-सुबह निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रदीप कौरव काफी एक्शन मोड में नजर आए और सिविल अस्पताल लंाजी की सभी यूनिटों में जाकर बारीकी से जांच की। वहीं पोषण पुनर्वास केंद्र में पहुंचने पर उन्होने सफाई व्यवस्था को लेकर जमकर नाराजगी व्यक्त की और पोषण पुनर्वास प्रभारी के नियत समय पर न पहुंचने पर बीएमओ से सवाल किया और उनके अस्पताल पहुंचने का समय पूछा। श्री कौरव ने भोजन कक्ष में प्रवेश किया तो उन्हें वहां भी गंदगी का अंबार देखने को मिला जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हे भी व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत दी। पुनर्वास केंद्र से निकलते समय जब केंद्र प्रभारी पहुंची तो उन्हें भी समय पर न आने का करण पूछा जिनके द्वारा अपना समय 10.30 के बाद आने का बताया गया जिस पर एसडीएम ने उन्हें भी व्यवस्थाओं में सुधार और सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की हिदायत दी।

सिविल अस्पताल के औचक निरीक्षण में पहुंचे एसडीएम

Latest Posts

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों ने जाना लॉजिस्टिक्स में ई-कामर्स का महत्व

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों ने जाना लॉजिस्टिक्स में ई-कामर्स का महत्व मथुरा। संस्कृति स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स ने एंटरप्रेन्योरियल क्लब के सहयोग से...

संस्कृति विश्वविद्यालय में जयंती पर याद किए गए डा. अंबेडकर

संस्कृति विश्वविद्यालय में जयंती पर याद किए गए डा. अंबेडकर मथुरा। डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर, संस्कृति विश्वविद्यालय के विधि एवं...

संस्कृत विश्वविद्यालय में मनाई गई बाबा साहेब की जयंती

Baba Saheb's birth anniversary was celebrated in Sanskrit University डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर, संस्कृति विश्वविद्यालय के विधि एवं विधिक अध्ययन...

संस्कृति विवि ने रूस की लॉ युनिवर्सिटी से किया करार, खुलेंगे नए द्वार

Sanskriti University signed an agreement with the Law University of Russia, new doors will open संस्कृति विश्वविद्यालय और कुताफिन मॉस्को स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी (एमएसएएल), रूस...

संस्कृति विश्वविद्यालय को मिला पेटेंट दाखिल करने में 8वां स्थान

Sanskriti University got 8th place in filing patents संस्कृति विश्वविद्यालय ने एक और कीर्तिमान हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। केंद्रीय...

Related Articles