33.1 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

मोनाली ठाकुर के गीतों पर देर रात तक नाचे संस्कृतियन

मोनाली ठाकुर के गीतों पर देर रात तक नाचे संस्कृतियन

मथुरा। संस्कृति स्पार्क 24 अपने चरम पर पहुंचकर बालीवुड फिल्मों की लोकप्रिय ख्यातिप्राप्त गायिका मोनाली ठाकुर की गीतों भरी शाम और दिल्ली के डीजे के तड़के के साथ संपन्न हुआ। इस संगीतमय कार्यक्रम में विवि के विद्यार्थियों ने कलाकारों के साथ-साथ जबर्दस्त नृत्य किया और देर रात तक सुरों के सुरूर में सराबोर रहे। इस संगीत भरी शाम की शुरुआत संस्कृति विवि की परंपराओं के अनुसार मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। संस्कृति विवि के प्रति कुलाधिपति राजेश गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ विद्यार्थियों से जोश-जुनून के साथ अनुशासन भी बनाए रखने की अपील की। इसी बीच तेज संगीत पर मंच के पार्श्व से दमदार आवाज के साथ मोनाली ठाकुर ने मंच पर प्रवेश किया। युवा विद्यार्थियों के बीच अपने को पाकर ऊर्जा से लबरेज इस बालीवुड गायिका का उत्साह दूना हो गया। उन्होंने ‘हलो संस्कृति’ का जोरदार उद्बोधन कर छात्र-छात्राओं की तेज हूंटिंग और किलकारियों मजा लिया। लगभग दो घंटे मंच पर रहने के दौरान उन्होंने न केवल अपने बल्कि दूसरों के गाए लोकप्रिय गीतों को पूरे मन से और पूरे जोश के साथ गाया। रेस फिल्म का उनका स्वयं का गाना जिसने लोकप्रियता के सभी रिकार्ड तोड़े हैं, जरा जरा टच मी, फिल्म बिल्लू का, खुदाया खैल, दम लगा के हेइसा का मोह मोह के धागे, गोलमाल रिटर्न्स का म्याऊ, दूल्हा मिल गया का दिलरुबाओं के जलवे, एक पहेली लीला का ढोल बाजे, जाने मन का कुबूल कर ले गाने गाकर मोनाली ठाकुर ने छात्र-छात्राओं को अपनी दमदार आवाज से मदहोश कर दिया। संस्कृति विवि का विशाल मैदान मोनाली ठाकुर के इन गीतों पर झूम रहा था। गायिकी के साथ-साथ उनके द्वारा किए जा रहे हल्के-फुल्के डांस ने छात्र-छात्राओं के जोश में मस्ती का तड़का लगा दिया। कमाल की ऊर्जा के साथ मोनाली ने छात्र-छात्राओं की फरमाइशों को पूरा किया और लगातार लगभग दो घंटे तक गाती रहीं। बताते चलें कि कलकत्ता में जन्मी मोनाली ठाकुर भारतीय पार्श्व गायिका हैं, वे फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं। वे एक संगीतमय परिवार से हैं और उनकी गायिकी देख ये सिद्ध भी हो रहा था। विशेष रूप से हिंदी, बंगाली गीतों को गाने में लोकप्रियता हासिल है। संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता, सीईओ मीनाक्षी शर्मा द्वारा बालीवुड की इस प्रसिद्ध सिंगर मोनाली ठाकुर को पटुका ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया। मोनाली ठाकुर के बाद मंच पर दिल्ली के डीजे विनोद ने लोकप्रिय जोशीले गीतों को बजाना शुरू कर दिया जिसपर छात्र-छात्राएं देर तक नाचे और देर राद हटाए जाने पर ही हटे। अंत में विवि के कुलपति प्रो.एनबी चेट्टी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles