बारिश से किसानों की फसलें हुई खराब किसानों ने की मुआवजे की मांग
सलसलाई अभी न्यूज़ (राजगुरु) सलसलाई नगर सहित आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को 2 घंटे तक झमाझम बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह खराब हो गई वही किसान अरविंद मेवाड़ा पवन मेवाड़ा समसुद्दीन मेंव हेमराज सिंह मेवाडा धन सिंह मेवाडा अर्जुन मेवाड़ा परमानंद परमार अशोक मेवाड़ा किसान चंद्रप्रकाश पिंटू मेवाड़ा के द्वारा बताया गया कि इस समय किसानों की फसलें पूरी तरह पक चुकी है और फसल को काटकर खेत में डाल दी गई है लेकिन अचानक हुई इस बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है और किसानों के द्वारा अति शीघ्र ही मुआवजे की मांग की गई है वहीं किसान चंद्रप्रकाश पिंटू के द्वारा बताया गया कि किसानों के द्वारा बवनी के समय सोयाबीन ₹10000 प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद कर बवनी करी और सरकार द्वारा इस समय सोयाबीन ₹3000 प्रति कुंतल के हिसाब से खरीदी जा रही है जिसस किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है वही प्याज लहसुन के भाव भी नहीं मिल रहे हैं किसान आत्महत्या को मजबूर है