मथुरा में सुबह सुबह हुई बारिश से जनपद वासियों को गर्मी से मिली राहत
मथुरा में मई महीने में पड़ने वाली थी गर्मी से सभी रूबरू है लेकिन, इस बार मथुरा में गर्मियों में सर्दियों का एहसास हो रहा है। दो दिन से बदले मौसम के मिजाज से मथुरा समेत आसपास के क्षेत्रों में शनिवार की सुबह इंद्रदेव मेहरबान नजर आए, इसमें सुबह से ही मंद मंद बरसातों की शुरुआत हुई, सुबह से बदले मौसम के मिजाज ने जनपद वासियों को गर्मी से राहत दी, आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व मथुरा में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा था और मथुरा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से भी ऊपर बना हुआ था, लेकिन मौसम के बदले रुख -ओर बारिश ने मथुरा का मौसम सुहावना कर दिया , जहां एक और गर्मी से लोगों को राहत मिली वहीं दूसरी ओर इस बदले मौसम का लोग लुफ्त उठाते नजर आए।