आगामी त्यौहारों को लेकर प्रशासन ने की क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक एवं मंदिर सेवायतों के साथ बैठक
आगामी त्यौहार रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी की तैयारीयो को लेकर प्रशासन चौकन्ना नजर आ रहा है जिसको लेकर क्षेत्राधिकार गोवर्धन राम मोहन शर्मा नायब तहसीलदार बृजेश कुमार प्रभारी निरीक्षक ओम हरि बाजपेई ने क्षेत्र के प्रतिष्ठित एवं मंदिर प्रशासन के साथ बैठक की आगामी त्योहारों पर किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए बताया कि
बाहर से आने वाले श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा एवं भाव के दर्शन परिक्रमा के लिए आते हैं तो उनके साथ कभी भी दुर्व्यवहार न किया जाए उनकी हमेशा सहायता एवं सुरक्षा की भावना के साथ जनता से अपील की जन्माष्टमी पर्व मुख्यत मथुरा जन्मभूमि का बताया जाता है श्री कृष्ण जन्म स्थान पर श्रद्धालुओं की भीड़ बांके बिहारी मंदिर द्वारकाधीश गोकुल महावन दाऊजी नंदगांव बरसाना गोवर्धन मैं विभाजित हो जाती है मुख्य रूप से भीड़ का दबाव जन्माष्टमी वाले दिन मथुरा में स्थित जन्मभूमि पर देखने को मिलता है
उसके बाद भीड़ अलग-अलग जगह पर बढ़ जाती हैं फिर भी हम सब लोगों को मिलकर अपनी पूर्ण तैयारी कर लेनी है आगामी त्यौहारों को सफल एवं सुरक्षा के साथ मनाना है यह आगामी त्यौहार ब्रज क्षेत्र के लिए विशेष महत्व रखते हैं तो इन्हें विशेषता के साथ ही मनाए।
![आगामी त्यौहारों को लेकर प्रशासन ने की क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक एवं मंदिर सेवायतों के साथ बैठक](https://abhinews.co.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-26-at-5.01.55-PM-1024x683.jpeg)