41.7 C
Mathura
Saturday, May 17, 2025

एजाइल कैपिटल सर्विसेज में ट्रेनिंग लेंगे राजीव एकेडमी के विद्यार्थी

एजाइल कैपिटल सर्विसेज में ट्रेनिंग लेंगे राजीव एकेडमी के विद्यार्थी

मथुरा। शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए सिर्फ किताबी ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है, यदि छात्र-छात्राओं को अध्ययन काल में ही कॉर्पोरेट जगत की अच्छी कम्पनियों में प्रशिक्षण का अवसर भी मिल जाए तो उससे उनके करियर को नई दिशा मिल जाती है। राजीव एकेडमी में छात्र-छात्राओं की बौद्धिक जिज्ञासा को बढ़ाने, उनकी समझ का विस्तार करने तथा भविष्य की सफलता के मद्देनजर उनका महत्वपूर्ण कौशल विकसित करने को कठोर प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किए जाते हैं। इसी कड़ी में यहां अध्ययनरत एमबीए के 26 छात्र-छात्राओं को नोएडा स्थित एजाइल कैपिटल सर्विसेज कम्पनी में दो माह के प्रशिक्षण का अवसर मिला है।
ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभागाध्यक्ष डॉ. विकास जैन का कहना है कि छात्र-छात्राओं को योग्यता और रुचि के आधार पर प्रगतिशील निर्णय लेने के लिए सही दिशा, सलाह और सहायता प्रदान करना ही राजीव एकेडमी का एकमात्र उद्देश्य है। डॉ. जैन ने बताया कि हाल ही में नोएडा स्थित एजाइल कैपिटल सर्विसेज कम्पनी ने यहां के एमबीए में अध्ययनरत 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देने के लिए चयनित किया है। प्रशिक्षण के दौरान कम्पनी द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह रुपये 20 हजार स्टाइफण्ड राशि भी प्रदान की जाएगी। डॉ. जैन का कहना है कि इस इण्टर्नशिप (ट्रेनिंग) में विद्यार्थियों को दोहरा लाभ प्राप्त होगा। छात्र-छात्राएं जहां बिजनेस के टिप्स (गुर) सीखेंगे वहीं प्रशिक्षण में सफलता के उपरान्त कम्पनी जॉब के लिए अनुशंसा करेगी। इस प्रकार राजीव एकेडमी में एमबीए के प्रथम वर्ष के अध्ययन के बाद ही विद्यार्थियों को जॉब प्राप्त होगा। हालांकि अन्य कॉलेजों के विद्यार्थी दो वर्ष की एमबीए करने के बाद भी जॉब के लिए भटकते रहते हैं। डॉ. विकास जैन का कहना है कि एजाइल कैपिटल सर्विसेज कम्पनी द्वारा प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली रुपये 20 हजार की स्टाइफण्ड राशि की घोषणा से विद्यार्थी ही नहीं उनके माता-पिता भी खुश हैं। इस अवसर से जहां एमबीए के विद्यार्थियों में नया उत्साह नजर आ रहा है वहीं प्रबंधन की अण्डर ग्रेजुएट डिग्री यानी बीबीए में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में भी उल्लास का वातावरण है। छात्र-छात्राओं का कहना कि वे भी एमबीए राजीव एकेडमी से ही करेंगे ताकि ट्रेनिंग काल में स्टाइफण्ड राशि मिले और वे अपने करियर को नई दिशा दे सकें।
डॉ. जैन ने बताया है कि निकट भविष्य में एमबीए द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की विश्वविद्यालय की परीक्षाएं सम्पन्न हो जाने के उपरांत 26 विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के लिए नोएडा स्थित एजाइल कैपिटल सर्विसेज कम्पनी में भेजा जाएगा। जिन छात्र-छात्राओं का कम्पनी में प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है उनमें आरुषी शर्मा, आकाश, अमन शर्मा, अंजली गौतम, दीक्षा गर्ग, दिव्या राजपूत, दिव्यांशु पाठक, एकता अग्रवाल, गौरी गोयल, गोविन्द जोशी, कोमल सिंह, लक्ष्मी गोस्वामी, मानवी चौधरी, मोहित के.एम. लोहकाना, नीरज कुमार, नीतू कुमारी, निकिता पाराशर, पुनीत सारस्वत, पुनीत कुमार, रेखा पाल, रूबी रावत, शिवानी यादव, सोमी वार्ष्णेय, तेजपाल सिंह, विधि शर्मा, विकेश चौधरी आदि शामिल हैं। यह ट्रेनिंग दो माह की होगी।
चयनित एचआर, फाइनेंस आदि के छात्र-छात्राएं अपनी-अपनी स्ट्रीम के अनुसार प्रशिक्षण हासिल कर अपने बौद्धिक कौशल में इजाफा करेंगे। 1970 से संचालित इस कम्पनी की जहां तक बात है यह इनवेस्टमेंट बैंकिंग कम्पनी है जो अपनी कार्यप्रणाली के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। मार्केटिंग के हर क्षेत्र में कम्पनी की अच्छी साख और पहचान है। उम्मीद है कि राजीव एकेडमी के विद्यार्थी कम्पनी की कार्यप्रणाली और डीलिंग का अध्ययन कर जरूर लाभान्वित होंगे।

Latest Posts

संस्कृति विवि और वी सर्व के मध्य हुआ महत्वपूर्ण समझौता

संस्कृति विश्वविद्यालय और वी सर्व: एन इनिशिएटिव टू सर्व द अनसर्व्ड, के मध्य शिक्षा प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए...

संस्कृति विवि में कार्यक्रमों के साथ मना अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस

संस्कृति विश्वविद्यालय में परंपरागत रूप से इंटरनेशन नर्सिंग डे के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया विद्यार्थीयों ने अन्तराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के...

संस्कृति विवि और वी सर्व के मध्य हुआ महत्वपूर्ण समझौता

An important agreement was signed between Sanskriti University and V-Serve संस्कृति विश्वविद्यालय और वी सर्व: एन इनिशिएटिव टू सर्व द अनसर्व्ड, के मध्य शिक्षा प्रौद्योगिकी...

संस्कृति विवि के पूर्व छात्र,आईआईटी विद्वान ने बताया सफलता के रास्ते

संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ एजूकेशन ने विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र और आईआईटी जोधपुर में वर्तमान एम.टेक. विद्वान हर्ष वार्ष्णेय की विशेषता वाली...

संस्कृति विवि में वक्ताओं ने बताया बौद्धिक संपदा के अधिकार का महत्व

संस्कृति विश्वविद्यालय के सभागार में संस्कृति बौद्धिक संपदा अधिकार(आईपीआर) समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा नवाचार...

Related Articles