40.6 C
Mathura
Wednesday, May 14, 2025

पायथन लैंग्वेज की महत्ता से रूबरू हुए राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राएं

पायथन लैंग्वेज की महत्ता से रूबरू हुए राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राएं

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के एमसीए विभाग द्वारा आईटी की एडवांस टेक्नोलॉजी पायथन लैंग्वेज पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में छात्र-छात्राओं को आईटी की मूलभूत बारीकियों से अवगत कराने के साथ ही पायथन लैंग्वेज की उपयोगिता और इससे मिलने वाले जॉब अपार्च्युनिटीज की भी जानकारी दी गई। 

पायथन लैंग्वेज की महत्ता से रूबरू हुए राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राएं
चित्र कैप्शनः राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं को पायथन लैंग्वेज की महत्ता से रूबरू कराते सीनियर सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट रोहित पाहवा।

पायथन सबसे अच्छी प्रोग्रामिंग भाषाः रोहित पाहवा

डुकैट कम्पनी से आये ट्रेनर और सीनियर सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट रोहित पाहवा ने पायथन लैंग्वेज और एडवांस टेक्नोलॉजी के उपयोग पर विस्तृत विवेचना प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि पायथन सबसे अच्छी प्रोग्रामिंग भाषा है। यह सरल, स्वच्छ सिन्टैक्स, आब्जेक्ट एनकैप्सुलेशन, अच्छी लाइब्रेरी समर्थन और वैकल्पिक नामित पैरामीटर है। इसीलिए यह कम्प्यूटर की विश्वस्तरीय सर्वश्रेष्ठ भाषा है।

श्री पाहवा ने कहा कि यह केवल भाषा ही नहीं बल्कि पूरा डेटा विज्ञान है जिसे सीखकर अच्छे कौशल के साथ विद्यार्थी किसी भी संस्थान में उच्चतम पैकेज पर जॉब प्राप्त कर सकता है। यह एकमात्र ऐसी मशीन लर्निंग भाषा है जिसमें आईटी के विद्यार्थियों को स्वर्णिम पायदान मिलता है। यह कम्प्यूटर की प्रोग्रामिंग भाषा है जो विद्यार्थियों को मशीन लर्निंग के साथ-साथ आईटी से सम्बन्धित सभी कार्यों को करने में सक्षम बनाती है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप पायथन सीखकर स्वयं के वेब विकास ज्ञान को काफी आसान बना सकते हैं।

पायथन लैंग्वेज पर आयोजित इस वर्कशॉप में कम्प्यूटर भाषा का महत्व बताते हुए रिसोर्स परसन ने कहा कि आज हरेक संस्थान में पायथन लैंग्वेज के जानकार की मांग है। पायथन लैंग्वेज में पारंगत व्यक्ति को मुंह मांगा वेतन देने के लिए कम्पनियां तैयार हैं। इसकी मुख्य वजह इसका सामान्य प्रयोजनों के कार्यों के साथ-साथ डाटा माइनिंग व बिग डाटा के फैसिलिटेशन के लिए अत्यन्त उपयुक्त होना है। यह एक ओपन सोर्स भाषा है जिसमें आईटी का जबरदस्त आधार समर्थन है।

वर्कशॉप में पायथन प्रोग्रामिंग के साथ-साथ पायथन एप्लीकेशन, बेसिक आफ पायथन प्रोग्रामिंग, मथोडोलॉजी इन फील्ड आफ डाटा साइंस, स्टूडेंट्स इंप्लीमेंट स्मॉल माड्युल आन पायथन प्रोग्रामिंग और वर्तमान में पायथन के माध्यम से मिलने वाली जॉब अपार्च्युनिटीज पर भी मन्थन हुआ। अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने सीनियर सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट रोहित पाहवा का आभार माना।

Latest Posts

संस्कृति विवि के पूर्व छात्र,आईआईटी विद्वान ने बताया सफलता के रास्ते

संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ एजूकेशन ने विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र और आईआईटी जोधपुर में वर्तमान एम.टेक. विद्वान हर्ष वार्ष्णेय की विशेषता वाली...

संस्कृति विवि में वक्ताओं ने बताया बौद्धिक संपदा के अधिकार का महत्व

संस्कृति विश्वविद्यालय के सभागार में संस्कृति बौद्धिक संपदा अधिकार(आईपीआर) समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा नवाचार...

एक राष्ट्र एक चुनाव से कम खर्च और कामकाज आसान: दुर्विजय सिंह

मंगलवार को संस्कृति यूनिवर्सिटी के संतोष मैमोरियल ऑडिटोरियम में एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के अन्तर्गत प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथी...

संस्कृति विवि में जूनियर्स ने सीनियर को दी भावभीनी विदाई

Juniors gave emotional farewell to seniors in Sanskriti University संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल हाल में "अलविदा नहीं फेयरवेल पार्टी" का भव्य आयोजन किय।...

उत्तराखंड के राज्यपाल ने बैकुण्ठ धाम के किए दर्शन

The Governor of Uttarakhand visited Baikunth Dham उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए। उन्होंने श्री बद्रीनाथ मन्दिर...

Related Articles