31.2 C
Mathura
Wednesday, May 14, 2025

राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी में ओरिएंटेशन प्रोग्राम

राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी में ओरिएंटेशन प्रोग्राम

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी में आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में संस्थान के निदेशक डॉ. देवेन्द्र पाठक ने बी.फार्मा और डी.फार्मा प्रथम वर्ष के नवागंतुक छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में करिअर बनाने वालों के लिए यह दोनों ही पाठ्यक्रम बहुत उपयुक्त हैं। डॉ. पाठक ने बताया कि बी. फार्मा करने के बाद आप विभिन्न हेल्थ केअर सेंटरों में बतौर फार्मासिस्ट कार्य कर सकते हैं या फिर स्वयं का लाइसेंस लेकर खुद की फार्मेसी भी खोली जा सकती है।

राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी में ओरिएंटेशन प्रोग्राम
चित्र कैप्शनः नव-प्रवेशित बी.फार्मा और डी.फार्मा के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. देवेन्द्र पाठक।

बी.फार्मा और डी.फार्मा में जॉब के अवसरों की कमी नहीं- डॉ. देवेन्द्र पाठक

डॉ. पाठक ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आज के समय में बी.फार्मा और डी.फार्मा के क्षेत्र में जॉब के अवसरों की कमी नहीं है। बी.फार्मा करने के बाद युवा नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, क्लीनिक या फार्मेसी सेंटरों में फार्मासिस्ट के तौर पर कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा मेडिकल रिप्रजेंटेटिव और फार्मा मार्केटिंग के फील्ड में सेल्स मैनेजर, एरिया सेल्स मैनेजर के तौर पर भी कार्य किया जा सकता है। डॉ. पाठक ने बताया कि डी. फार्मा दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग, दवाओं की क्वालिटी, स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन का विज्ञान है। आजकल हेल्थ केयर मार्केट में फार्मेसी विशेषज्ञों की काफी डिमांड है। विशेषज्ञों को ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कम्पनियों में प्रोडक्ट मैनेजर, केमिस्ट, क्वालिटी कंट्रोलर, रिसर्चर के तौर पर सहजता से जॉब मिल जाते हैं।

इस अवसर पर डॉ. हिमांशु चोपड़ा ने कहा कि इन दिनों हेल्थ वेबसाइटों की भरमार सी हो गई है, ऐसे में इन वेबसाइटों के लिए मेडिकल कंटेंट राइटर, मेडिकल स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर शानदार करिअर बनाया जा सकता है। डॉ. चोपड़ा ने कहा कि इन कोर्सों को करने वाला युवा कभी बेरोजगार नहीं रह सकता। अगर जॉब नहीं करनी तो खुद की फार्मेसी और सर्जिकल इक्विपमेंट शॉप खोली जा सकती है। बी.फार्मा करने के बाद एम.फार्मा कर टीचिंग और रिसर्च के फील्ड में भी करिअर बनाया जा सकता है। बी.फार्मा करने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर भी बना जा सकता है। डॉ. चोपड़ा ने कहा कि फार्मेसी सेक्टर में फार्मासिस्टों की बहुत मांग है। फार्मासिस्ट के तौर पर मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, क्लीनिक, नर्सिंग होम, ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी में काम करने के अनेक अवसर मिलते हैं।

कार्यक्रम में डॉ. मयंक कुलश्रेष्ठ ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि वे नियमित रूप से कक्षा में आएं तथा जो भी बताया जा रहा है, उस पर अमल भी करें। डॉ. कुलश्रेष्ठ ने कहा कि बी.फार्मा और डी.फार्मा में सफलता के अवसर बहुत हैं लेकिन कोशिश स्वयं को करनी होगी। इस अवसर पर संस्थान के प्राध्यापक तलेवर सिंह, सुनम, विभा, रुत्वी, आकाश, सुमेधा, आर.के. चौधरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रो. वर्षा स्नेही ने किया।

Latest Posts

संस्कृति विवि के पूर्व छात्र,आईआईटी विद्वान ने बताया सफलता के रास्ते

संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ एजूकेशन ने विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र और आईआईटी जोधपुर में वर्तमान एम.टेक. विद्वान हर्ष वार्ष्णेय की विशेषता वाली...

संस्कृति विवि में वक्ताओं ने बताया बौद्धिक संपदा के अधिकार का महत्व

संस्कृति विश्वविद्यालय के सभागार में संस्कृति बौद्धिक संपदा अधिकार(आईपीआर) समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा नवाचार...

एक राष्ट्र एक चुनाव से कम खर्च और कामकाज आसान: दुर्विजय सिंह

मंगलवार को संस्कृति यूनिवर्सिटी के संतोष मैमोरियल ऑडिटोरियम में एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के अन्तर्गत प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथी...

संस्कृति विवि में जूनियर्स ने सीनियर को दी भावभीनी विदाई

Juniors gave emotional farewell to seniors in Sanskriti University संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल हाल में "अलविदा नहीं फेयरवेल पार्टी" का भव्य आयोजन किय।...

उत्तराखंड के राज्यपाल ने बैकुण्ठ धाम के किए दर्शन

The Governor of Uttarakhand visited Baikunth Dham उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए। उन्होंने श्री बद्रीनाथ मन्दिर...

Related Articles