एक लड़की की शादी में राजस्थान एसडीआरएफ पुलिस टीम के जिला भरतपुर रेंज प्रभारी इंस्पेक्टर चौधरी हरी सिंह ने अपने स्टाफ के साथ रसोईया मनोहर लाल की बेटी की शादी में मामा बन कर भात भरा है। उन्होंने भात की रस्म के तहत रसोईया की पत्नी राजवती को चुनरी उड़ाई और बात में 1 लाख 51 हजार 151 की नगदी सहित चांदी की ज्वैलरी और कपड़े भी भेंट किए। एक तरफ भरतपुर रेंज की एसडीआरएफ पुलिस की टीम आपदा के समय लोगों के लिए देवदूत बनती है तो दूसरी तरफ एसडीआरएफ की टीम के जवानों ने रसोईया मनोहर लाल की बेटी की शादी में भात भरकर अनूठा उदाहरण पेश किया है।