महाकालेश्वर धाम मंदिर के पास मुख्यद्वार पर बारिश का पानी जमा हो जाता है
सावन महीने में हर वर्ष की भाँति महाकालेश्वर धाम मंदिर में कांवड़ शिविर का आयोजन किया जाता है। यँहा महाराज हरिकिशन मुनि पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा के नेतृत्व में हजारों शिव भक्त कांवड़ शिविर में रुकते हैं वँहा सभी शिवभक्तों के लिए भोजन, पानी व दवाई सभी प्रकार के उचित प्रबन्ध किये जाते है। वँहा मंदिर के पास मुख्यद्वार पर बारिश का पानी जमा हो जाता है। जिससे शिवभक्तों व श्रद्धालुओं को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को लेकर आज शिव भक्त व भाजपा नेता रवि धामा समस्त नगरपालिका परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महाकालेश्वर धाम मंदिर पुस्ता पर मुवायना व निरीक्षण किया गया। वंही प्रसंशा के काबिल नगरपालिका अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार जी ने तुरन्त अपनी सभी टीम को लेकर रवि धामा के साथ मन्दिर मार्ग का निरीक्षण किया और आश्वस्त किया कि आज ही इस मार्ग पर कार्य शुरू करता हुँ। लोनी में सावन के महीने में शिवरात्रि पर कांवड़ शिविरों को लेकर प्रशासन एक्शन मोड़ में दिख रहा है। जो कि प्रंशसा के लायक है।
