इस बार देश में छठ पूजा पर लाखों रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है क्योंकि रेल मंत्री ने खुद किया यह बड़ा ऐलान किया है |दरअसल आपको बता दें कि दिवाली का त्योहार होने के बाद बिहार और पूर्वी यूपी जाने वाली ट्रेनों में छठ पूजा के मद्देनजर जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है और इसी के चलते लोगों को कंफर्म सीट के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है |
इसी के चलते अब भारतीय रेलवे ने इस पर काफी लंबी छूट दी है |बता दे की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि छठ के लिए 250 से ज्यादा ट्रेनें शुरू की गई हैं और 1.4 लाख बर्थ उपलब्ध कराई गई हैं |
यहां रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि छठ पूजा और दिवाली के लिए फेस्टिव डिमांड को देखते हुए ट्रेनों में 36 लाख अतिरिक्त सीटें उपलब्ध कराई हैं और इसके अलावा ट्रेनों के 2600 से ज्यादा फेरे भी बढ़ाए गए हैं | रेलवे की तरफ से दिवाली से पहले ही ये सभी तैयारियां यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर कर ली गई थी |
क्यूंकि दिवाली का त्योहार होने के बाद बिहार और पूर्वी यूपी जाने वाली ट्रेनों में छठ पूजा के मद्देनजर जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है लोगों को कंफर्म सीट के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है और डिमांड बढ़ने पर रेलवे की तरफ से ट्रेनों में अतिरिक्त सीटों का इंतजाम किया गया है |
इन सबके अलावा आपको बता दें इस बार छठ को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है क्यूंकि आरजेडी की तरफ से बिहार के लिए रेलवे से अतिरिक्त ट्रेनें चलाए जाने की मांग की गई है और इस पर बिहार बीजेपी का तर्क है कि प्रदेश सरकार को यात्रियों के लिए अतिरक्ति बसें चलानी चाहिए | लेकिन सत्ताधारी पार्टियों की राजनीति की वजह से लोगों को इसका बड़ा फायदा हो रहा है बड़ी संख्या में इस बार भीड़ दिल्ली से बिहार की तरफ उमड़ रही है |
उधर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि हमने ढाई सौ से ज्यादा ट्रेन इस बार इसलिए शुरू की है ताकि सभी लोग छठ पूजा आसानी से अपने घर जा सके और सभी लोग छठ पूजा कर सके और मैं सबके लिए उल्लास और समृद्ध की कामना करता हूं |