एलईडी मोबाईल वैन के माध्यम से होगा जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार
जिला कलक्टर शरद मेहरा द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एलईडी मोबाईल वैन को जिला कलैक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर बुधवार को रवाना किया गया।
जिला कलक्टर ने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय द्वारा जिले में योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु 1 एलईडी मोबाईल वैन भिजवाई गई हैं जो जिले के सभी उपखंडों में जाकर आमजन को जागरूक करने का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि डीग के बस स्टैंड तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत बहज में गुरुवार को एलईडी वैन कार्यक्रम की शुरूआत करेंगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह, उपखंड अधिकारी डॉ रवि गोयल और ब तहसीलदार पुष्कर सिंह मौजूद रहे