ऋषिकेश की कहकर निकला प्रेस क्लब के अध्यक्ष का बेटा तीन दिन बाद भी नहीं लौटा घर
तीन दिन पूर्व घर से ऋषिकेश जाने की बात कह कर निकले 19 वर्षीय रक्षित वालिया पुत्र अमित वालिया निवासी शिव मंदिर जगजीतपुर कनखल अब तक घर नहीं लौटा है। लापता पोते की तलाश में जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश वालिया एवं उनका पूरा परिवार दर-दर भटक रहा है। पुत्र के इंतजार में मां की आंखें टकटकी लगाए घर के दरवाजे पर देख रही हैं। मां का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरा परिवार मानसिक परेशानियों से जूझ रहा है। प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने बताया कि रिश्तेदारों दोस्तों सभी से संपर्क कर लिया गया है लेकिन पोत्र रक्षित वालिया के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो रही है। कनखल थाना पुलिस लगातार रक्षित वालिया की तलाश में लगी हुई है। अब तक दोनों मोबाइलों के नंबर बंद आ रहे है रक्षित वालिया के पिता अमित वालिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी रक्षित वालिया को घर लौटने की मार्मिक अपील की है। रक्षित वालिया की मां का बुरा हाल है पुत्र के कही चले जाने से काफी दुखी हैं। पुत्र के इंतजार में आंखों के आंसू भी नहीं थम रहे हैं। पूरा परिवार परेशान है।