छतरपुर मे होने वाले गौरव दिवस और लाड़ली बहिना सम्मेलन की तैयारियां हुई पूरी
-छतरपुर मे होने वाले गौरव दिवस और लाड़ली बहिना सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो गई है ,स्थानीय बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम मे कल होने जा रहे इस कार्यक्रम मे सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल होगे ,सीएम लाड़ली बहिन योजना के हितग्राही महिलाओं से सीधे बात कर उन्हे संबोधित करेगे ,कल ही छतरपुर गौरव दिवस भी मनाया जायेगा ,सीएम शिवराज गौरव दिवस पर जिले के लोगो को सात सौ करोड़ रूपये का शिलान्यास और भूमि पूजन कर सौगात देगे ,इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिये जिला प्रशासन पूरी तरह से लगा है ,ऐसा माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम मे एक लाख के करीब लोगो के शामिल होने की संभावना है, इसके लिये प्रशासन ने डेढ़ सौ से ज्यादा बसो को महिलाओं को लाने और ले जाने के लिये व्यवस्था की है ,सीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस भी चुस्त दुरस्थ दिख रही है एसपी ने बताया कि पुलिस ने इसके लिये व्यापक इतंजाम कर रखै है ।
