33.1 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

प्रिल्यूड के छात्र ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम से हुए लाभान्वित

प्रिल्यूड के छात्र ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम से हुए लाभान्वित

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग, आगरा में भारत सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा पे चर्चा*’ कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को विद्यालय के विशाल सभागार में 8X12 फुट की विशाल एल.ई. डी. स्क्रीन के माध्यम से कक्षा तीन से कक्षा बारह तक के विद्यार्थियों को दिखाया गया।

परीक्षा पर चर्चा 2018 से हर वर्ष आयोजित होने वाला वार्षिक कार्यक्रम है। इस आयोजन के दौरान भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी, देश भर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करते हैं, और परीक्षा से संबंधित मूल्यवान सुझाव साझा करते हैं ताकि छात्रगण एवं माता-पिता तनाव रहित और अवसाद मुक्त होकर परीक्षा दे सकें व दिला सकें।

इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के आगामी बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों के साथ-साथ अन्य छात्रों ने भी प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए परामर्श एवं सुझावों को प्राप्त कर स्वयं को लाभान्वित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के उद्देश्य,महत्व और उपयोगिता पर प्रकाश डालकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री जगदीश सिंह धामी द्वारा विद्यार्थियों के साथ एक विशेष वार्ता सत्र का आयोजन किया जिसमें उन्होंने छात्रों को परीक्षा को भय और तनाव से मुक्त रहकर उसे एक उत्सव की तरह मनाने को प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशकगण डॉ. सुशील गुप्ता एवं श्री श्याम बंसल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाया तथा उन्होंने भारत सरकार एवं माननीय प्रधानमंत्री को इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु धन्यवाद दिया और विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं में अपना श्रेष्ठ देने हेतु प्रेरित करते हुए शुभकामनाएंँ दीं

प्रिल्यूड के छात्र 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम से हुए लाभान्वित
प्रिल्यूड के छात्र ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम से हुए लाभान्वित

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles