प्रतियोगिता की शील्ड मथुरा वॉलीबॉल अकादमी ने जीती।
मथुरा अभी न्यूज़ ( सीमा शर्मा ) प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहले सेमीफाइनल में बालाजीपुरम ने कान्हा माखन से 25-11, 25-15 एवं 25-15 से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में मथुरा अकादमी ने डेंजर क्लब से 25-23, 17-25 एवं 25-15 से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का फाइनल बालाजीपुरम और मथुरा अकादमी के मध्य खेला जिसके मुख्य अतिथि राजकुमार अग्रवाल मांट वाले ने आशीर्वाद दिया। मथुरा अकादमी ने बालाजीपुरम का 25-23, 17-25 एवं 25-15 से जीतकर शील्ड पर अधिकार प्राप्त किया। पुरुस्कार वितरण संघ अध्यक्ष सेठ राम किसन अग्रवाल, संजय प्रधान, रमणरेती से दिनेश मिश्रा ने किया। निर्णायक की भूमिका योगेश अभय शुक्ला, असलम खान, एवं जितेंद्र सिंह ने निभाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर ओलिम्पिक संघ के सचिव महेंद्र सिंह राजपूत, सी पी सारस्वत, धर्मेंद्र कुमार सिंह, डी के सिंह, शिवदत्त चतुर्वेदी, डॉ दलवीर सिंह कौंतेय, हरदेव सिंह,राहुल कुंतल,दीपक चौधरी, ज्ञानेन्द्रे, प्रदीप कुंतल, नितिन शर्मा, संदीप मोहित आदि उपस्थित रहे। संचालन संघ के सचिव डॉ डी पी शर्मा ने किया।