लोवहन के मुख्य मार्ग पर फिर हुए गड्ढे, आमजनता हुई परेशान
मथुरा के जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 7 लोहवन क्षेत्र के ग्रामीण मंगलवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचे वही ग्रामीणों का कहना है कि लोहवन में कृष्ण कुंड है जहां लाखों यात्री का आवागमन लगा रहता है लेकिन उस मार्ग कि दुर्दशा इतनी खराब है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना ही पड़ता है और इतना ही बल्कि यहां के आमजन मानस को निकलने में भी काफी असुविधा का सामना पड़ता है फिर भी अभी तक इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है जबकि लोहवन एक ऐसा क्षेत्र है जिसका अपने आप में एक पौराणिक महत्व है और जोकि एक धार्मिक नगरी के नाम से भी जाना जाता है