जिले की चार नगर पालिका और आठ नगर पंचायतों के 215 वार्डो के लिए होने वाले चुनाव में सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा |पूरे चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 480 मतदेय स्थल और 116 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । जिनमें संवेदनशील मतदेय की संख्या 169 है और अतिसंवेदनशील मतदेय की संख्या 121 है |पूरे मतदान को संपन्न कराने के लिए 20,350 कर्मचारियों को लगाया गया है जबकि 2304 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है |17 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं तो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट 12 और सेक्टर मजिस्ट्रेट 39 मतगणना के लिए लगाए गए है |कल होने वाले इस मतदान के लिए कुल 4,44,799 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 2,33,267 पुरुष और 2,11,532 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे |सबसे ज्यादा प्रत्याशी गोला नगरपालिका के लिए मैदान में हैं। वहीं लखीमपुर नवीन मंडी स्थल से तीन जगहों लखीमपुर खीरी टाउन के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई है । जिसमे लखीमपुर नगर पालिका के 170 बूथों, ओयल के 11 बूथों व खीरी टाऊन 32 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई है | सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी रखे गए है ।