विश्व पर्यावरण दिवस पर रोपे बादाम और बेल के पौधे
प्रकृति से हमें बहुत कुछ मिलता है तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि इसकी सुरक्षा करें। वहीं कोरोना महामारी हमें यह सीख दे गई है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा। कुछ इसी सोच के साथ सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस बड़े ही उत्साह के साथ जिले भर में मनाया गया। इसी कड़ी में जनपद क्षेत्र लांजी अंतर्गत आने वाले उपभोक्ता निस्तार डिपो लांजी में नेहा घोड़ेश्वर वन परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम लांजी एवं वन अमले के द्वारा बादाम और बेल के पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात नेहा घोड़ेेश्वर द्वारा आमजनो पर्यावरण का महत्व बताते हुए कहा गया की वनो को आग से बचाएं, पेड़ की कटाई न करें और वनों की सुरक्षा मे वनविभाग का सहयोग करें जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे साथ ही वन्य जीवों एवं वनो की सुरक्षा में वनविभाग का सहयोग करें। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान वनविभाग से नेहा घोड़ेश्वर वन परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम लांजी के साथ इंदिरा गर्ग डिप्टी रेंजर, वनरक्षक विशाल आसटकर, अमरनाथ नंदा, अमरदीप गजभिये, स्थायी कर्मी गेंदलाल अतकरे एवं समस्त पश्चिम लांजी स्टाफ मौजूद रहा।