यूपीएससी परीक्षा परिणाम में पवन व हेमकांत ने जिले का नाम किया रोशन
अभी तक दस्यु दंश झेल रहे पाठा के सबसे बीहड़ क्षेत्र बहिलपुरवा थाना अंतर्गत ददरी गांव से कुछ दूरी पर लंका पुरवा गांव के एक किसान के बेटे होनहार युवक पवन पटेल पुत्र केदार पटेल ने यूपीपीएससी परीक्षा में 40वी रैंक प्राप्त कर जनपद का नाम किया रोशन डिप्टी एसपी पोस्ट पर होगी तैनाती चित्रकूट वासियों के लिए गौरव का विषय। तो वहीं दूसरी ओर चित्रकूट के नेउरा निवासी हेमकांत त्रिपाठी का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है हेमकांत के पिता रमाकांत त्रिपाठी मध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास विभाग में इंजीनियर है इनके बड़े भाई उत्तर प्रदेश कौशल विकास विभाग में सहायक निदेशक पद पर तैनात है और चाचा उत्तर प्रदेश पुलिस में उपाधीक्षक पद पर है। इस सफलता के लिए सदर विधायक अनिल प्रधान सहित जनपदवासियों ने ख़ुशी जताई है।
