गौरिहार छतरपुर जिले की गौरिहार तहसील के चन्दपुरा और मटौंध के बीच आज एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।
बताया जा रहा है कि यह बस महोबा से लवकुशनगर होते हुए बांदा जा रही थी।
तभी चंदपुरा के पास राजाराम रणधीर सिंह बस सर्विस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।
शादी विवाह का मौसम होने के कारण बस में सवारियां भरी हुई थी।
जैसे ही बस पलटी तो लोग एक दूसरे को बचाने में जुट गए घटना की जानकारी जिला पंचायत सदस्य कामता अहिरवार को जैसे ही लगी वे घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने में मदद की ।
इस दौरान लगभग दर्जनों लोग घायल हो गए और तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
बस पलटने के कारण का अभी तक कुछ स्पष्ट पता नहीं चला है।।