शिव कावड़ सेवा संस्था लोनी द्वारा आयोजित मथुरापुर कावड़ शिविर में पहुंचे परम पूज्य स्वामी दीपांकर जी महाराज
शिव कावड़ सेवा संस्था लोनी (रजि.) द्वारा आयोजित मथुरापुर पाइपलाइन रोड पर कांवड़ शिविर का आयोजन चल रहा है चौथे कावड़ शिविर में परम पूज्य स्वामी दीपांकर जी महाराज पहुंचे
संस्था के पदाधिकारियों ने पगड़ी प्रतीक चिन्ह देकर स्वामी जी का जोरदार स्वागत किया कार्यक्रम में शामिल हुए स्वामी जी ने सभी शिव भक्तों से हिंदुत्व को मजबूत होने का संकल्प लिया संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी राहुल सिंघल ने बताया कि मां लोनी के आशीर्वाद से महाशिवरात्रि तक शुद्ध भंडारा चलता रहेगा संस्था के पदाधिकारी के के गर्ग आनंद कुमार राजेंद्र कुमार मनोज शर्मा रंजीत प्रधान राजेंद्र कुमार वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गर्ग मदनलाल अनूप शर्मा नरेंद्र कुमार नरेंद्र बंसल मोनू कुमार पवन कुमार मनोज शर्मा विनोद वैष्णव सुरेंद्र कुमार मोहित नागर रंजीत प्रधान अजय पाल भाटी राहुल पंडित कावड़ियो की सेवा में जुटे हुए
इसके अलावा डा सचिन कुमार डॉ सत्येंद्र कुमार अपनी टीम के साथ भोले भक्तों की सेवा में जुटे हुए हैं संस्था के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने बताया कि संस्था सभी सहयोगी गणों का सम्मान कर रही है
