17.2 C
Mathura
Sunday, February 23, 2025

थाना जमुनापार पुलिस द्वारा दो चोरों को मय चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के आदेशानुसार जनपद मथुरा मे वांछित अभियुक्तगण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी थाना जमुनापार मथुरा के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा द्वारा मु0अ0सं0 181/2022 धारा 457/380/411 भादवि थाना जमुनापार मथुरा मे वांछित अभियुक्तगण 1. रोहित चौधरी पुत्र सत्तो उर्फ सत्यपाल सिंह निवासी कारब पोखर के पास थाना महावन जिला मथुरा हाल निवासी जमुनाबिहार कालौनी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष 2. डब्लू उर्फ बबलू राठौर पुत्र ओमप्रकाश निवासी कृष्णधाम कालौनी, लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष को लोहवन मोडथाना जमुनापार मथुरा से दिनांक 27.06.2022 को समय 21.40 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण द्वारा अपने अन्य साथी 1. अनिल पुत्र पूरन चौधरी व निवासी कृष्णधाम कालौनी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा (जेल में ) 2. जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र राकेश सिंह धोबी निवासी मीरा बिहार कालौनी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा (जेल में ) के साथ मिलकर दिनांक 17.05.2022 की रात्रि में डहरुआ फाटक के पास बनी दुकान का शटर तोडकर सामान चोरी किया थी जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 181/2022 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत किया गया था । अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगणः-

  1. रोहित चौधरी पुत्र सत्तो उर्फ सत्यपाल सिंह निवासी कारब पोखर के पास थाना महावन जिला मथुरा हाल निवासी जमुनाबिहार कालौनी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीब 20 वर्ष
  2. डब्लू उर्फ बबलू राठौर पुत्र ओमप्रकाश निवासी कृष्णधाम कालौनी, लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार जिला मथुरा उम्र करीब 19 वर्ष

अभियुक्त रोहित उपरोक्त से बरामद मालः-

  1. तीन अदद पैकेट देशी घी पारस कम्पनी 01 लीटर- कुल 03 लीटर
  2. 10 अदद सिगरेट कैप्सटन मार्का डिब्बी
  3. 10 अदद सिगरेट डिब्बी कैवेण्डर मार्का

अभियुक्त रोहित उपरोक्त से बरामद मालः-

  1. दो अदद पैकेट देशी घी पारस कम्पनी 01 लीटर- कुल 02 लीटर
  2. 10 अदद सिगरेट कैप्सटन मार्का डिब्बी
  3. 08 अदद सिगरेट डिब्बी कैवेण्डर मार्का

आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 181/2022 धारा 457/350/411 भादवि थाना जमुनापार मथुरा

गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. प्र0नि0 महाराज सिंह भाटी थाना जमुनापार मथुरा
  2. उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह चौका प्रभारी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा
  3. है0का0 1102 योगेन्द्र कुमार थाना जमुनापार मथुरा
  4. का0 306 कप्तान सिंह थाना जमुनापार मथुरा ।

Latest Posts

संस्कृति विवि में राष्ट्रीय शिक्षा नीति(एनईपी 2020) पर हुई गंभीर चर्चा

संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एजुकेशन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 पर एक एक महत्वूर्ण सेमिनार का आयोजन विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित...

दिल से कैनवास तक – विशेष बच्चों की कला का वैश्विक संगम

दुनिया भर में समावेशी शिक्षा और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के प्रयास जारी हैं, और भारत के बरेली शहर में हुआ "दिल से कैनवास...

जेल गए… लौटे… और फिर से बहाल!” – विद्युत विभाग की अनोखी कार्यप्रणाली!

बरेली अजीबोगरीब घटनाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन विद्युत विभाग ने तो गजब ही कर दिया! बिजली चोरी के मामले में जेल भेजे...

मतदाता जागरूकता व सड़क सुरक्षा रैली निकाल छात्रों ने दिया संदेश

बी.एस.ए. कॉलेज, मथुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की प्रथम एवं द्वितीय इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें और छठे दिन...

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने नगर पंचायत चौमुंहा, नगर पंचायत छाता तथा नगर पालिका कोसीकलां का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने चौमुंहा अंडरपास, चौमुंहा तिराहा, चौमुंहा बाजार, वेंडिंग जोन आदि का अवलोकन किया। निरीक्षण के समय उन्होंने सबसे पहले नगर पंचायत चौमुंहा में...

Related Articles