बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहीं हैं | पहले से लेकर अब तक पूरे बॉलीवुड में कोई ऐसा नहीं है जो बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा को नहीं जानता और उनकी सुंदरता का दीवाना ना हो |
लेकिन क्या आपको पता है इस सुंदर अभिनेत्री का नाम भी किसी के साथ जुड़ा और चर्चा में रहा तो वह केवल अमिताभ बच्चन थे |
दरअसल आपको बता दे की अभिनेत्री रेखा के साथ हर बार अमिताभ का नाम आता है और दोनों एक समय में एक-दूजे के बहुत करीब थे |
परन्तु यह बात बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि रेखा और अमिताभ बच्चन के रिलेशन की खबर जब जया बच्चन को लगी तो उन्होंने रेखा को बुरा-भला कहने की बजाए उन्हें अपने घर पर खाने पर बुलाया |
जिसके बाद जहां उन्होंने खूब सारी बातें कीं और एक-दूसरे का हालचाल पूछा |
हालाँकि जैसे ही रेखा अपने घर की तरफ लौटने लगीं तो जया के मुंह से चाहे कुछ भी हो जाए मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी सुनकर रेखा हमेशा-हमेशा के लिए टूट गईं |
जी हाँ, आपको बता दें कि यह कहा जाता है यह सब होने के बाद रेखा ने अमिताभ को छोड़ दिया और अमिताभ भी समझ गए कि अब वह रेखा को समय नहीं दे पाएंगे और दोनों अलग हो गए |
इतना ही नहीं कहा यह भी जाता है की जब जया ने रेखा को घर बुलाया था तो तब रेखा जया के घर डरते-डरते डिनर पर पहुंचीं थीं और उन्हें लगा था जया उन्हें डाटेंगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं और जया ने रेखा का स्वागत किया |
उन्होंने यहां उनसे ढेर सारी बातें की और आज रेखा सिंगल हैं लेकिन फिर भी आप उन्हें मांग में सिन्दूर भरे हुए देख सकते हैं |
हालाँकि आज तक किसी को नहीं पता वह किसके नाम का सिन्दूर लगाती हैं, लेकिन लोग समय-समय पर इसके कई अनुमान लगाते रहे हैं |