गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में बालाजी महाराज का भव्य सिंगार कर किया भंडारे का आयोजन
आपको बता दे संकट मोचन श्री बालाजी दरबार प्राचीन बाबा के मंदिर हंस वाली कोठी के सामने गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर प्रात: 7 बजे श्री बालाजी महाराज जी का भव्य श्रृंगार किया गया एवं गणेशपुरी जी महाराज समाधि वाले बाबा का फूलों से श्रृंगार किया
गया एवं शाम 6 बजे से हवन व समाधि वाले बाबा को जलेबियों का भोग लगाया गया एवं श्री बालाजी महाराज जी को रोड, पुए, लड्डु, पंचमेवा व मीठा आदि का भोग लगाया गया व दरबार के महंत पंकज बाबू गुरु महाराज का सभी शिष्यों ने तिलक करके आशीर्वाद प्राप्त किया इसके उपरांत आरती की गई भंडारा किया गया
व भक्तों में प्रसाद वितरण किया गयाकार्यक्रम में मुख्य रूप से दरबार के महंत पंकज बाबू गुरु जी महाराज, दुष्यंत यादव, रवि,ए विकास, रितिक, जितेंद्र यादव, रिंकू शर्मा, विजय यादव, सुमित पाल, अखिलेश गुप्ता, धनीराम, शंकरलाल, हनु श्री, मन्नु श्री आदि भक्त उपस्थित रहे कार्यक्रम का आयोजन श्री बालाजी जन सेवक समिति ने किया