33.1 C
Mathura
Saturday, July 27, 2024

अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं से विद्यार्थियों को किया जागरूक

अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं से विद्यार्थियों को किया जागरूक

मथुरा अभी न्यूज़ ( सीमा शर्मा ) संस्कृति विश्वविद्यालय में प्रदेश और प्रदेशवासियों के विकास और उच्चीकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, नीतियों की जानकारी देने के लिए एक जागरूकता दिवस ‘संवाद’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों के दल ने विद्यार्थियों को बताया कि उनकी योग्यता, कौशल और ज्ञान में वृद्धि के साथ-साथ उनको रोजगार दिलाने में सहायक कई योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। साथ ही वक्ताओं ने विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के लाभों से भी परिचित कराया।
संस्कृति विवि के सभागार में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक(अवकाश प्राप्त आईएफएस) आरके शुक्ला ने विद्यार्थियों को बताया कि कहीं भी रोजगार पाने के लिए विद्यार्थियों का कौशलयुक्त होना कितना जरूरी है। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से बताया कि सरकार किस प्रकार से योजनाएं चलाकर बच्चों को कौशलयुक्त कर रही है। उन्होंने प्रशिक्षण और प्रैक्टिकल के महत्व पर भी विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यार्थी में आत्मविश्वास तभी आता है जब वह पूरी तरह से कौशलयुक्त और प्रशिक्षित हो जाता है। जब विद्यार्थी आत्मविश्वास से कहीं नौकरी के लिए आवेदन करता है, इंटरव्यू देता है तो यह आत्मविश्वास ही उसको सफलता दिलाता है। मुख्य अतिथि शुक्ला ने बताया कि नई शिक्षा नीति कैसे विद्यार्थियों को अपने ज्ञान का विकास करने और उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने में सहायक बन रही है। प्रदेश सरकार हर स्तर पर विद्यार्थियों के लिए योजनाएं चला रही है।
बताते चलें की इस जागरूकता कार्यक्रम को प्रदेशभर में लखनऊ में 10 से 12 फरवरी को होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के संदर्भ में किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरके शुक्ला द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। संस्कृति विवि के कुलपति प्रोफेसर एनबी चेट्टी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में जागरूकता लाते हैं और उनके ज्ञान की वृद्दि करते हैं। कार्यक्रम के समन्वयक नगर आयुक्त नगर निगम मथुरा अनुनय झा थे। कार्यक्रम में जाइंट मजिस्ट्रेट ध्रुव, आईटीआई के प्राचार्य राजपाल सिंह, जिला सेवा योजना अधिकारी राजीव कुमार चौधरी, संस्कृति स्कूल आफ एग्रीकल्चर के डीन डा. रजनीश त्यागी भी मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन संस्कृति विवि के रजिस्ट्रार पूरन सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृति ट्रेनिंग सेल की सीनियर मैनेजरअनुजा गुप्ता ने किया।

संस्कृति विवि में आयोजित ‘संवाद’ कार्यक्रम का मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ करते हुए अतिथिगण।
संस्कृति विवि में आयोजित ‘संवाद’ कार्यक्रम का मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ करते हुए अतिथिगण।

Latest Posts

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात

राशन कार्ड बनवाने को लेकर एमएलए ने रखी सदन मे अपनी बात छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन है.सदन की कार्यवाही शुरू होने...

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय

एलएलबी की परीक्षा में तलाशी अभियान में एक नकलची पकड़ा गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा एलएलबी एवं बीएड की सत्र 2023-24 की परीक्षाएं...

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी

सांसद ने रेललाइन दोहरीकरण की मांग संसद मे रखी बालाघाट वन और खनिज संपदा से परिपूर्ण जिले का दुर्भाग्य है कि जिले के लोगों को...

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर

छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ मिल रहे जॉब के अवसर मथुरा। सूचना क्रांति के इस दौर में कम्प्यूटर युवाओं के हाथ का खिलौना नहीं...

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान संस्कृति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियानमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में...

Related Articles