20.8 C
Mathura
Wednesday, February 12, 2025

वृंदावन शोध संस्थान में उपजा के नववर्ष पंचांग का विमोचन करते एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव कमलकांत उपमन्यु और अतिथिगण।

वृंदावन शोध संस्थान में उपजा के नववर्ष पंचांग का विमोचन करते एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव कमलकांत उपमन्यु और अतिथिगण।

उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं ब्रज प्रेस क्लब नगर इकाई द्वारा रमणरेती मार्ग स्थित वृंदावन शोध संस्थान के सभागार में रविवार को ब्रज का बदलता स्वरूप और पत्रकारिता की चुनौतियां विषयक संगोष्ठी एवं नववर्ष पंचांग विमोचन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।
अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद चंद्रलाल शर्मा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में पत्रकारिता करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, इसमें कोई दो राय नहीं है। आज जिस तरह से समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराइयों को समाप्त करने के लिए पत्रकारिता अहम भूमिका अदा कर रही है। वह अपने आप में सराहनीय है।
मुख्य अतिथि उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष व एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव कमलकांत उपमन्यु ने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण होती है। इस नाते पत्रकारिता का सदैव निष्पक्ष और उज्जवल होना बहुत मायने रखता है। हम निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से ही राष्ट्र व समाज उत्थान में सहायक हो सकते हैं। विशिष्ट अतिथि संस्थान के उपनिदेशक डॉ एस पी सिंह ने कहा कि ब्रज के बदलते स्वरूप के साथ आधुनिक परिवेश को लोगों के समक्ष सहजता और सरलता के साथ प्रस्तुत करने का दायित्व पत्रकारों के कंधे पर ही है। प्राचीनता और आधुनिकता के बीच समन्वय बनाने का काम पत्रकार जगत ही कर सकता है। सम्मानित राधाकृष्ण पाठक ने कहा कि आज बृज को संरक्षित करने के साथ-साथ उसे समय की मांग के अनुरूप बदलने की जो प्रयास किए जा रहे हैं। उनमें जनसामान्य की सहभागिता पत्रकारिता के माध्यम से सुनिश्चित की जा सकती है।
इससे पूर्व नवीन चौधरी एडवोकेट के सहयोग से बने उपजा के नववर्ष पंचांग 2023 का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।
संगोष्ठी में महेश खंडेलवाल चन्द्र प्रताप सिकरवार सत्यभान शर्मा नवीनचंद्र गोस्वामी अमर बिहारी पाठक सतीश चंद्र पाराशर सुभाष गौड़ सुधीर शुक्ला महेशचन्द्र भारद्वाज रमेशचंद्र विधि शास्त्री डॉ देव प्रकाश शर्मा चंद्र नारायण गौड़ चैतन्य शर्मा मयंक गोस्वामी डॉ राजेश शर्मा मुकेश कृष्ण शर्मा जितेंद्र कुमार गौतम पवन ठाकुर आदि उपस्थित थे

वृंदावन शोध संस्थान में उपजा के नववर्ष पंचांग का विमोचन करते एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव कमलकांत उपमन्यु और अतिथिगण
वृंदावन शोध संस्थान में उपजा के नववर्ष पंचांग का विमोचन करते एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव कमलकांत उपमन्यु और अतिथिगण

Latest Posts

संस्कृति विवि में उत्साह के साथ मनाया गया वसंत उत्सव

Spring festival celebrated with enthusiasm in Sanskriti University संस्कृति विश्वविद्यालय में ज्ञान, विद्या की देवी सरस्वती और वसंत के आगमन पर वसंत उत्सव का...

संस्कृति विवि में हुआ सूर्यनमस्कार और स्वास्थ पर उपयोगी चर्चा

संस्कृति योगा एंड फिटनेस क्लब द्वारा सूर्य नमस्कार दिवस मनाया गया। इस मौके पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गयी जिसमें डाइजेस्टिव हेल्थ और...

संस्कृति विवि के 17 विद्यार्थियों को जापान की कंपनी जे-टेक्ट ने दीं नौकरी

Japanese company J-Tect gave jobs to 17 students of Sanskriti University. संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को जापान की ख्यातिप्राप्त जे-टेक्ट इंडिया कंपनी में नौकरी...

Ascent Abacus Academy के होनहार छात्रों ने 2 फरवरी को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के अबेकस ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन कर खिताब जीता

मथुरा के Ascent Abacus Academy के होनहार छात्रों ने 2 फरवरी को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के अबेकस ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन कर...

के आर पीजी कॉलेज मथुरा बना क्रिकेट में विजेता

दिनांक 2 फरवरी से 4 फरवरी तक आरबीएस कॉलेज आगरा द्वारा अंतर महाविद्यालय (पुरुष )क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।महाविद्यालय के क्रीड़ा सचिव एवं...

Related Articles