रेलवे स्टेशन में मिलेगा अब वॉटर कूलर से ठंडा और शीतल पेयजल रोटरी क्लब ऑफ टायगर्स ने जिले में दान किये तीन वॉटर कूलर
जिले में सामाजिक सेवा में अग्रणी रोटरी क्लब ऑफ टायगर्स, मानव सेवा को माधव सेवा मानकर लगातार सामाजिक सेवा में कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में एक अनूठी पहल करते हुए रोटरी क्लब ऑफ टायगर्स ने जिले में तीन वॉटर कूलर दान किये गये है। जिसमें एक वॉटर कूलर रेलवे स्टेशन परिसर, दूसरा प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय गर्रा और तीसरा वारासिवनी में स्कूल को दान किया है।
बालाघाट रेलवे स्टेशन में वॉटर कूलर का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल और नगरपालिका अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, रेलवे स्टेशन प्रबंधक सिंह के आतिथ्य में किया गया। इस दौरान अतिथियों ने रोटरी क्लब ऑफ टायगर्स के मानव सेवा के कार्यो की पूरी-पूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित ही शहर, उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखेगा।
इस दौरान आम लोगों को ठंडे और शीतल पेयजल के लिए रेलवे स्टेशन में लगाये गये वॉटर कूलर का विधिवत पूजन के साथ शुभारंभ किया गया। वॉटर कूलर शुभारंभ के दौरान रोटरी क्लब ऑफ टायगर्स अध्यक्ष रोटे. विजय अग्रवाल, सचिव रोटे. लोकमान गुड्डु कौशल, तपेश असाटी, देवेन्द्रसिंह चंदेल, आशीष मिश्रा, इकबाल मंसुरी, विशाल मंगलानी, संजय अग्रवाल, इनर व्हील क्लब अध्यक्ष बबिता अग्रवाल, मधु अग्रवाल, रेखा बनोडिया रोशनी सचदेव,तृप्ति कौशल सहित अन्य महिलायें उपस्थित रहीं।
