43.1 C
Mathura
Wednesday, May 14, 2025

नर्सिंग स्टाफ बिना डॉक्टर का कार्य अधूराः डॉ. आर.के. अशोका

नर्सिंग स्टाफ बिना डॉक्टर का कार्य अधूराः डॉ. आर.के. अशोका

मथुरा। डॉक्टर भगवान का रूप कहलाता है लेकिन बिना नर्सिंग स्टॉफ के उसका कार्य अधूरा होता है। नर्सेज चिकित्सक और मरीज के बीच की बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी होती हैं। किसी मरीज की देखभाल की जवाबदेही चूंकि नर्सेज की होती है लिहाजा उसका विनम्र होना बहुत जरूरी है। उक्त सारगर्भित उद्गार सोमवार को के.डी. कॉलेज आफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेज में जीएनएम नर्सिंग के नवागंतुक छात्र-छात्राओं के अभिनंदन समारोह में के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के अशोका ने व्यक्त किए। समारोह का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।

नर्सिंग स्टाफ बिना डॉक्टर का कार्य अधूराः डॉ. आर.के. अशोका
चित्र कैप्शनः के.डी. कॉलेज आफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेज में जीएनएम नर्सिंग के नवागंतुक छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के अशोका।

के.डी. कॉलेज आफ नर्सिंग में जीएनएम नर्सिंग के नए सत्र का शुभारम्भ

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के के.डी. कॉलेज आफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेज में सोमवार को जीएनएम नर्सिंग के नए सत्र का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर नवागंतुक नर्सिंग छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए के.डी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने कहा कि नर्सिंग का क्षेत्र काफी आधुनिक और विस्तृत हो चुका है। इस क्षेत्र में युवा अपना करिअर संवार सकते हैं। डॉ. अशोका ने कहा कि ऐसा बहुत कम जगहों पर है, जहां नर्सिंग कॉलेज के साथ ही सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल भी उपलब्ध हो। के.डी. कॉलेज आफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेज के पास यह सुविधा मौजूद है इसलिए आपको क्लीनिकल ट्रेनिंग लेने में कोई परेशानी नहीं होगी। 

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार ने कहा कि आपने नर्सिंग का महत्वपूर्ण प्रोफेशन चुना है। नर्सिंग स्टॉफ मनुष्य का जीवन बचाने का कार्य करता है। आज इस पेशे में भारत ही नहीं समूची दुनिया में सुयोग्य नर्सिंग स्टॉफ की जरूरत है। उप-चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव सिंह ने नर्सिंग के क्षेत्र में बढ़ती अपार्च्युनिटी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद समूची दुनिया में कुशल आईसीयू नर्सिंग स्टॉफ की जरूरत महसूस की जा रही है। वैसे भी इस क्षेत्र में जॉब की कोई कमी नहीं है।

के.डी. कॉलेज आफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेज के प्राचार्य शिवराज त्यागी ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे लगन और मेहनत से शिक्षा ग्रहण करें। श्री त्यागी ने कहा कि नर्सिंग का प्रोफेशन मानवता की मिसाल कायम करता है लिहाजा हमें धनार्जन की बजाय सेवाभावी कार्यों में रुचि लेनी चाहिए। अंत में श्री त्यागी ने छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एचआर मैनेजर अनमोल जौहरी, मनोज गोस्वामी, डालचंद गौतम, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के जनसम्पर्क अधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ला ने किया।

Latest Posts

संस्कृति विवि के पूर्व छात्र,आईआईटी विद्वान ने बताया सफलता के रास्ते

संस्कृति विश्वविद्यालय के स्कूल आफ एजूकेशन ने विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र और आईआईटी जोधपुर में वर्तमान एम.टेक. विद्वान हर्ष वार्ष्णेय की विशेषता वाली...

संस्कृति विवि में वक्ताओं ने बताया बौद्धिक संपदा के अधिकार का महत्व

संस्कृति विश्वविद्यालय के सभागार में संस्कृति बौद्धिक संपदा अधिकार(आईपीआर) समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा नवाचार...

एक राष्ट्र एक चुनाव से कम खर्च और कामकाज आसान: दुर्विजय सिंह

मंगलवार को संस्कृति यूनिवर्सिटी के संतोष मैमोरियल ऑडिटोरियम में एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के अन्तर्गत प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथी...

संस्कृति विवि में जूनियर्स ने सीनियर को दी भावभीनी विदाई

Juniors gave emotional farewell to seniors in Sanskriti University संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल हाल में "अलविदा नहीं फेयरवेल पार्टी" का भव्य आयोजन किय।...

उत्तराखंड के राज्यपाल ने बैकुण्ठ धाम के किए दर्शन

The Governor of Uttarakhand visited Baikunth Dham उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए। उन्होंने श्री बद्रीनाथ मन्दिर...

Related Articles