सारथी की रसोई में जरूरतमंद लोगो के मिल रहा है लाभ
सारथी की रसोई में जरूरतमंद लोगो के मिल रहा ह लाभ
आज दिनांक 1 जौलाई 2023 को सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में सारथी की सातवीं रसोई सफलता से संपूर्ण हुई । इस रसोई का उद्घाटन अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्री युगल किशोर गर्ग जी ने किया । युगल किशोर गर्ग जी ने बताया समाज के हर तबके के लोग विद्यार्थी, कामकाजी व्यक्ति ,रिक्शा वाले ,दुकानदार और राहगीर भी खाने के लिए स्टॉल के आगे लाइन लगाते हैं इस पहल को सारथी का नाम दिया गया
सर्वप्रथम अन्नपूर्णा माता को भोग समर्पित किया गया, तत्पश्चात सारथी की रसोई का शुभारंभ हुआ ।
शुभारंभ होने से पूर्व ही भोजन करने वालों की एक लंबी कतार उपस्थित थी । सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष वंदना गुप्ता जी ने अपनी पूरी टीम के साथ विधिवत रूप से लोगों को भोजन कराया ओर इसी के साथ साथ सभी फाउंडेशन के महिलाओं ने पूरा सहयोग भी किया
₹5 में भरपेट भोजन की यह पहल जरूरतमंदों को लाभान्वित कर रही है । पैसे देकर भोजन करने में जो स्वाभिमान रहता है वह फ्री में भोजन करने में में कभी नहीं होता इसलिए इस कृत्य की शुरुआत की गई । इस मौके पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की पूरी टीम ने लगन और मेहनत से सेवा की ।
इस मौके पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष वंदना गुप्ता ,बबीता खोखर् ,ममता अरोरा, नीतू ,सविता ,पारस नहरवाल, अरिवंद भोला,राजनीश जैन ,हिमांशु अग्रवाल ,सुनील सैनी,अनिल अरोरा,देवीकोर,आदी पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे…